कई एग्जिट पोल में बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में बीजेपी एवं राजग की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है. ‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी.
एग्जिट पोल में NDA को 350 से अधिक सीटों के साथ भारी बहुमत की अनुमान: Live Breaking News Headlines & Updates, June 1, 2024
लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू है. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर वोट देकर रहे हैं. मतदान शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने 7वें एवं अंतिम चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
Live Breaking News Headlines & Updates, June 1, 2024: लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू है. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर वोट देकर रहे हैं. मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वें एवं अंतिम चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने मतदाताओं खासकर युवा और महिलाओं से वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आने की अपील की है.
पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं.
अंतिम चरण में इन राज्यों में वोटिंग
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत शनिवार को पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9 ,बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट सहित 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिनके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.