05 Jul, 16:55 (IST)

राजस्थान के जयपुर में बारिश हो रही है. बारिश के चलते जयपुर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

05 Jul, 12:50 (IST)

नोएडा के लॉजिक्स मॉल में आग लग गई है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद मौके पर दमकल की टीम मौजूद है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

05 Jul, 11:06 (IST)

मुंबई के अंधेरी में हिट-एंड-रन मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया

05 Jul, 10:22 (IST)

डॉ विद्युत रंजन सारंगी झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बन गए है. सारंगी को झारखंड के राज्यपाल ने आज सुबह राजभवन में उनके पद की शपथ दिलाई.

05 Jul, 08:57 (IST)

अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में श्रध्धालू बाबा बर्फ़ानी के दर्शन करने जा रहे हैं. पंथा चौक श्रीनगर बेस कैंप से आज यानी शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना हुआ.

05 Jul, 08:42 (IST)

टाटा समूह के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन आंध्र प्रदेश के के दौरे पर है. आंध्र प्रदेश पहुंचने पर एन चन्द्रशेखरन ने तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन के बाद पूजा-अर्चना की

Live Breaking News Headlines & Updates, July 5, 2024: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की जा चली है. वहीं कुछ लोग जो जख्मी हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने का सिलसला शुरू हो गया है. सीएम योगी के बाद आज यानी शुक्रवार को सुबह- सुबह कांग्रेस  नेता राहुल गांधी अलीगढ पहुंचे. जहां पर उन्होंने हाथरस पीड़ितों से मुलाक़ात की.  राहुल गांधी अलीगढ़ के बाद हाथरस के लिए निकल चुके हैं. जहां पर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात कर ढांढस  बढाने वाले हैं.

इससे पहले हादसे के एक दिन तीन जुलाई को  बाद प्रदेश के सीएम  योगी हाथरस पहुंचे.  मुख्यमंत्री सबसे पहले अस्पताल में भर्ती जख्मी पीड़ितों से मुलाकात की. इसके बाद दुर्घटना स्थल पर निरिक्षण करने पहुंचे. दुर्घटना स्थल से निरिक्षण  करने के बाद मामले की जांच के लिए भेजे गए आला अधिकारियों से के साथ  बैठक की. यह भी पढ़े: Chief Minister Yogi on Hathras Accident: हाथरस हादसे पर CM का बड़ा बयान कहा- हादसा या साजिश, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

 

यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल है. वहीं बाबा के खिलाफ अभी कार्रवाई होना बाकि है.