पिछले हफ्ते संसद भवन में यूपी के गाजीपुर से चुनाव जीतने वाले सांसद अफजाल अंसारी ने शपथ नहीं ले पाए थे. जिसके बाद आज उन्होंने संसद में सांसद पद की शपथ ली.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को डिप्टी स्पीकर बनाए जाने की मांग की है. जिसका आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है.
अमरनाथ यात्रा शुरू है. 29 और 30 जून को यात्रा के दो दिन में 28,534 यात्रियों ने दर्शन किए. वहीं जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से 6,461 यात्रियों का एक और जत्था दो सुरक्षा काफिलों में घाटी के लिए रवाना हुआ.
लोनावला में झरने में रविवार को एक ही परिवार के 5 लोग डूब गए. डूबे लोगों में तीन लोगों के शव को उसी दिन बरामद कर लिया गया था. वहीं लापता दो बच्चों की तलाश आज फिर से जारी है.
Live Breaking News Headlines & Updates, July 1, 2024: भारत के लिए आज बड़ा है. देश में आज से नए आपराधिक कानून, IPC, CrPC और एविडेंस एक्ट लागू हो जायेंगे. इनमें भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) शामिल हैं.
कुछ इसी तरह मर्डर, रेप, डकैती, चोरी समेत हर धारा का नंबर भारतीय न्याय संहिता में बदल गया है. IPC की दफा 302 बदलकर भारतीय न्याय संहिता में धारा 103 हो गया है. इसी तरह से तमाम बदलाव हुए हैं और बदले कानून के तहत ही अब आज यानी 1 जुलाई से मुकदमा दर्ज होगा और उसी के अनुसार से केस चलेगा. लेकिन, पहले से दर्ज मामले और उसका मुकदमा वैसे ही चलता रहेगा जैसा चल रहा है. जैसे पहले चलता था. यह भी पढ़े: Family Land Disputes: लंबे समय से अदालतों में लंबित पारिवारिक जमीन विवादों के निपटारे के लिए नया कानून बनाएगा हरियाणा
मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र से:
मध्य प्रदेश में आज से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र चालू होने के बाद 3 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा. सदन में पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले जैसे कई मुद्दों को लेकर हंगामा मचने के आसार हैं. क्योंकि विपक्ष के विधायक इन प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी.
वहीं पुणे के लोनावला में डैम के लेक में डूबे पांच लोगों में तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. लेकिन अभी भी 2 बच्चे लापता है. ये सभी एक ही परिवार थे. रविवार को लोनावला में पिकनिक मनाने गए थे. जहां पर वे झरने में नहाते समय फंस जाने की वजह पानी में डूब गए.