अमित शाह ने ममता सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ममता दीदी की नीतियों की वजह से सूबे का बुरा हाल हो गया है.
22 जनवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार: कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. खराब मौसम की वजह से देहरादून, हरिद्वार में आज स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर में दोपहर से शुरू होकर रुक-रुककर देर रात तक बारिश होती रही. इससे अधिकतम तापमान छह डिग्री तक गिर गया. बारिश का यह दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा.
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज ममता बनर्जी के गढ़ मालदा में गरजेंगे. पिछले कुछ समय से बीजेपी पश्चिम बंगाल में बेहद आक्रामक रही है और खुद को मुख्य विपक्षी दल के तौर पर राज्य में स्थापित भी किया है. वहीं, कर्नाटक में श्रद्धालुओं और साधुओं ने स्वामी शिवकुमार स्वामी को श्रद्धांजलि दी. आज शाम 4.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान कई बड़े नेताओं के शिरकत करने के कयास लगाए जा रहे हैं.
इस बीच उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. खराब मौसम की वजह से देहरादून, हरिद्वार में आज स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर में दोपहर से शुरू होकर रुक-रुककर देर रात तक बारिश होती रही. इससे अधिकतम तापमान छह डिग्री तक गिर गया. बारिश का यह दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा.
बात करें क्रिकेट की तो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में पहली जीत से भारतीय टीम और उसके कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की. भारत के 116 अंक हैं और वह विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम बनी हुई है. कप्तान कोहली के बल्लेबाजों की रैंकिंग में 922 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (897) से 25 अंक आगे हैं.