21 Jan, 18:57 (IST)

तेलंगाना के राचकोंडा के नेरडमेट पुलिस स्टेशन में तीन व्यक्तियों के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई है, जिन पर राम के नाम नामक एक वृत्तचित्र/फिल्म का प्रदर्शन आयोजित करने का आरोप है.

21 Jan, 17:00 (IST)

जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि तरयाथ से रजौरी जिले के पौनी गांव तक यात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस ड्राइवर द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सरयो गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे यह हादसा हुआ.

21 Jan, 16:04 (IST)

राम की नगरी अयोध्या में कल 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. जिस समारोह में शामिल होने के लिए क्रिकेटर अनिल कुंबले कार्य्रकम से एक दिन पहले लखनऊ पहुंचे.

21 Jan, 15:01 (IST)

अब से कुछ समय पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तरफ से एक आदेश जारी कर कहा गया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अस्पताल बंद रहेगा. लेकिन उस आदेश को वापस ले लिया गया है. एम्स की तरफ से कहा गया है कि निर्बाध और सतत रोगी देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए सोमवार (22 जनवरी) को सभी नैदानिक ​​सेवाएं खुली रहेंगी.

21 Jan, 14:15 (IST)

देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड को लेकर रिहर्सल जारी है. रिहर्सल कर रहे ये जवान 26 जनवरी के दिन अपना करतब दिखाएंगे.

21 Jan, 14:00 (IST)

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिपलेश्वर मंदिर के क्लेमेंट टाउन से आयोजित श्री राम शोभा यात्रा में भाग लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो देखें:

21 Jan, 13:43 (IST)

डीजीसीए अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह भारतीय विमान नहीं है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जो विमान बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और ज़िबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह मोरक्कन पंजीकृत डीएफ 10 विमान था. डीजीसीए अधिकारी के अनुसार टोलो न्यूज के हवाले से गलत जानकारी वाले पहले ट्वीट को हटा रहा हूं.ट्वीट देखें:

21 Jan, 11:29 (IST)

दिल्ली एम्स में अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक छुट्टी रहेगी. दिल्ली एम्स की तरफ से फैसला लेने के बाद रविवार को सर्कुलर जारी हुआ है.  हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं काम करती रहेंगी.

21 Jan, 11:18 (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर है. रविवार को धनुषकोडी में श्री कोठंडारामास्वामी मंदिर में प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना की.

21 Jan, 10:34 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर है. पीएम मोदी रामेश्वरम से निकलकर धनुषकोडी में अरिचल मुनाई बिंदु का दौरा किया. जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, January 21, 2024: अयोध्या यानी जिसे अब राम की नगरी कहा जा रहा है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का आज 6वां दिन है. यानी सातवें दिन कल यानी 22 जनवरी सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसको लेकर देशभर में जश्न और उत्सव का माहौल है. हर कोई राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने और राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उत्साहित है. क्योंकि अयोध्या में करीब साढ़े 500 सालों के बाद राम मंदिर में रामलला विराजेंगे.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर देश विदेश से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर जिन्हें  निमंत्रण मिला है.वह तो पहुंचा ही रहा है. वहीं जिन्हें निमंत्रण नहीं मिला है. वह तो आ ही रहा है. वहीं जिन्हें नही मिला है. वो इस एतिहासिक पल में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रहा है.

वहीं शनिवार को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का पांचवा दिन था. जो सुबह 9 बजे से शुरू होने के बाद शाम तक चला. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी को दोपहर बाद सरयू नदी से प्रारम्भ हुआ था, जिसके बाद 17 जनवरी को श्रीरामलला की मूर्ति का मंदिर परिसर में आगमन हुआ था.

प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में श्रीरामलला के विग्रह के अधिवास के साथ शनिवार को मुख्यतः वास्तु पूजा हुई. इस पूजा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से अनिल मिश्र सपरिवार और विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक एवं अन्य लोगों ने पूजा की.