वाराणसी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान नशेड़ी हैं. जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं. मोदी को गाली देते-देते इन्होंने 2 दशक बिता दिए. अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं.
वाराणसी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- राहुल गांधी ने मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कहा: Live Breaking News Headlines & Updates, February 23, 2024:
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. यहां वे काशी में 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
Live Breaking News Headlines & Updates, February 23, 2024: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. यहां वे काशी में 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचते ही पीएम मोदी ने रात में हाल ही में उद्घाटन किए गए शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.
शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग 360 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह सड़क बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से वाराणसी हवाईअड्डे के बीच यात्रा के समय को 75 मिनट से घटाकर 45 मिनट कर देती है. इसी तरह, यह लहरतारा और कचहरी के बीच यात्रा के समय को भी 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर देती है.
प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें अमूल प्लांट समेत 11007 करोड़ की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण व 2195.07 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
वह शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा BHU के स्वतंत्रता भवन में जनता को संबोधित करेंगे.