वाराणसी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- राहुल गांधी ने मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कहा: Live Breaking News Headlines & Updates, February 23, 2024:

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. यहां वे काशी में 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

23 Feb, 15:58 (IST)

वाराणसी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान नशेड़ी हैं. जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं. मोदी को गाली देते-देते इन्होंने 2 दशक बिता दिए. अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं.

23 Feb, 14:54 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी रोपवे और अमूल बनास डेयरी प्लांट का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

23 Feb, 13:51 (IST)

किसान आंदोलन के बीच खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दर्शन सिंह (62) के रूप में हुई है. वह बठिंडा का रहने वाला था. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वह किसान आंदोलन के चौथे शहीद हैं. उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

23 Feb, 13:18 (IST)

झारखंड हाईकोर्ट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ उनके द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों से संबंधित मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है.

23 Feb, 13:11 (IST)

ओडिशा के पुरी स्थित कपालमोचन मंदिर में मूर्ती चोरी की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक, चोरों ने श्रीमंदिर के पश्चिम द्वार के पास इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

23 Feb, 12:51 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि और महान विभूति ने यहां जन्म लिया है. संत रविदास जी तो उस भ​क्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी.

23 Feb, 10:46 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

23 Feb, 10:35 (IST)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भेलूपुर ACP अतुल अंजान ने बताया कि सभी स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. CAPF की फोर्स को भी लगाया गया है. कुछ स्थानों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है.

23 Feb, 10:26 (IST)

महाराष्ट्र के कारंजा (वाशिम) से बीजेपी विधायक राजेंद्र पाटनी का निधन हो गया है. उन्होंने 59 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह पिछले 2-3 साल से बीमार थे. उनका इलाज मुंबई में चल रहा था.

23 Feb, 10:16 (IST)

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में फिर नक्सलियों की बर्बरता देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, February 23, 2024: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. यहां वे काशी में 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचते ही पीएम मोदी ने रात में हाल ही में उद्घाटन किए गए शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.

शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग 360 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह सड़क बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय से वाराणसी हवाईअड्डे के बीच यात्रा के समय को 75 मिनट से घटाकर 45 मिनट कर देती है. इसी तरह, यह लहरतारा और कचहरी के बीच यात्रा के समय को भी 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर देती है.

प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें अमूल प्लांट समेत 11007 करोड़ की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण व 2195.07 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

वह शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा BHU के स्वतंत्रता भवन में जनता को संबोधित करेंगे.

Share Now

\