वाराणसी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान नशेड़ी हैं. जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं. मोदी को गाली देते-देते इन्होंने 2 दशक बिता दिए. अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं.
VIDEO | "The 'yuvraj' of Congress' 'shahi-parivar' has called the youth of Kashi and UP 'nashedi'. What kind of language is this? They have spent two decades abusing Modi, and now they (Congress) are venting out their frustration on the youth of UP. Those who are not in their… pic.twitter.com/pv6XVC342P— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी रोपवे और अमूल बनास डेयरी प्लांट का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया। वे यहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। pic.twitter.com/lqojV2CP65— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
किसान आंदोलन के बीच खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है. मृतक की पहचान दर्शन सिंह (62) के रूप में हुई है. वह बठिंडा का रहने वाला था. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि वह किसान आंदोलन के चौथे शहीद हैं. उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
#WATCH पटियाला, पंजाब: किसान की मृत्यु पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "वह खनौरी बॉर्डर पर थे और इस किसान आंदोलन के चौथे शहीद हैं। उनकी पहचान दर्शन सिंह (62) के रूप में हुई है, उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई। पिछले तीन शहीदों के समान ही मुआवजा दिया गया है और उनके… pic.twitter.com/9FAuyMVECs— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
झारखंड हाईकोर्ट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ उनके द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों से संबंधित मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है.
Jharkhand High Court rejects the quashing petition of Congress leader Rahul Gandhi in a matter related to alleged derogatory remarks made by him against the then BJP National President.
(File photo) pic.twitter.com/OJQcqm90dY— ANI (@ANI) February 23, 2024
ओडिशा के पुरी स्थित कपालमोचन मंदिर में मूर्ती चोरी की खबर आई है. जानकारी के मुताबिक, चोरों ने श्रीमंदिर के पश्चिम द्वार के पास इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
#Puri | Idol reportedly stolen from Kapalmochan temple near Paschim Dwar of Srimandir #Odisha pic.twitter.com/oi35T0pPzZ— OTV (@otvnews) February 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत, ऋषि और महान विभूति ने यहां जन्म लिया है. संत रविदास जी तो उस भक्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित हो चुके भारत को नई ऊर्जा दी थी.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यहां का सांसद होने के नाते, काशी का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी विशेष जिम्मेदारी भी बनती है कि मैं बनारस में आप सबका स्वागत भी करूं और आप सबकी सुविधाओं का खास खयाल भी रखूं। मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को… https://t.co/TvpYrQRyhc pic.twitter.com/rgEhE5FSd6— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
VIDEO | PM Modi distributes prizes to winners of Sansad Sanskrit Pratiyogita at BHU, #Varanasi.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Q6nGas6ypA— Press Trust of India (@PTI_News) February 23, 2024
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भेलूपुर ACP अतुल अंजान ने बताया कि सभी स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. CAPF की फोर्स को भी लगाया गया है. कुछ स्थानों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है.
#WATCH वाराणसी: भेलूपुर ACP अतुल अंजान ने कहा, "सभी स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। CAPF की फोर्स को भी लगाया गया है। कुछ स्थानों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है...पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है..." pic.twitter.com/R7OzsPsq7J— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
महाराष्ट्र के कारंजा (वाशिम) से बीजेपी विधायक राजेंद्र पाटनी का निधन हो गया है. उन्होंने 59 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह पिछले 2-3 साल से बीमार थे. उनका इलाज मुंबई में चल रहा था.
Maharashtra | Karanja (Washim) BJP MLA Rajendra Patni passed away. pic.twitter.com/JuZBT5ehAK— ANI (@ANI) February 23, 2024
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में फिर नक्सलियों की बर्बरता देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है.
Chhattisgarh | Naxals kill two villagers at a village in Sukma district for allegedly being Police informers. Details awaited.— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 23, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, February 23, 2024: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. यहां वे काशी में 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचते ही पीएम मोदी ने रात में हाल ही में उद्घाटन किए गए शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.
शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग 360 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह सड़क बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से वाराणसी हवाईअड्डे के बीच यात्रा के समय को 75 मिनट से घटाकर 45 मिनट कर देती है. इसी तरह, यह लहरतारा और कचहरी के बीच यात्रा के समय को भी 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर देती है.
प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें अमूल प्लांट समेत 11007 करोड़ की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण व 2195.07 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
वह शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा BHU के स्वतंत्रता भवन में जनता को संबोधित करेंगे.