19 Feb, 22:42 (IST)

कारगिल, लद्दाख में आज रात 21:35 बजे 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

19 Feb, 21:31 (IST)

इम्तियाज अहमद करीमी को बिहार लोक सेवा का अध्यक्ष बनाया गया.

19 Feb, 20:50 (IST)

रिपब्लिक टीवी से जुड़े एक पत्रकार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली में गिरफ्तार किया है.

19 Feb, 20:00 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में खेलो इंडिया गेम्स के लिए शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा, "मैं गुवाहाटी में खेलो इंडिया गेम्स में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं."

19 Feb, 19:45 (IST)

यूपी के अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मैंने कहा- वे (बीजेपी) कह रहे हैं कि वे 400 (एलएस सीटें) पार करेंगे, लेकिन इस बार वे संसद से बाहर होंगे.''

19 Feb, 18:49 (IST)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ कल अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम लला के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे.

19 Feb, 18:28 (IST)

अमेठी: अखिलेश यादव के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "सब कुछ ठीक होगा... कोई समस्या नहीं है."

19 Feb, 17:04 (IST)

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम मट्टनूर में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को काले झंडे दिखाए. मामले में पुलिस ने एसएफआई के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

19 Feb, 16:21 (IST)

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में आज राज्य परिवहन विभाग में शामिल हुईं 70 नईं बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

19 Feb, 15:58 (IST)

समाजवादी पार्टी की ओर से अपने प्रत्याशियों के नामों कि सूचि जारी की गईं हैं. जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं.

Load More

 Live Breaking News Headlines & Updates, February 19, 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है. कोर्ट में सुनवाई से पहले जहां रविवार को  नए मेयर मनोज सोनकर (Manoj Sonkar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं रविवार को ही चंडीगढ़  में आम आदमी पार्टी को  बड़ा झटका लगा है. आम के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए.

बीजेपी के शामिल होने वाले तीन पार्षदों में पूनम देवी, नेहा और गुरचरण काला है. तीनों पार्षद दिल्ली में जाकर भाजपा में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने आम आदमी पार्टी के इन पार्षदों के भाजपा में शामिल होने की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर चंडीगढ़ से आप के पार्षद भाजपा में शामिल हुए

दरअसल पंजाब के मेयर चुनाव में कथित धांधली के आरोपों को लेकर आप और कांग्रेस दोनों पार्टियां देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पहली सुनवाई में मेयर के कामकाज पर रोक लगाने के साथ ही, तमाम चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.