कर्नाटक के शिवमोग्गा में कार फैक्ट्री में लगी आग, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त: Live Breaking News Headlines & Updates, February 17, 2024

गुजरात कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और युवा कांग्रेस के बैंक खातों को 'फ्रीज' करने के खिलाफ शनिवार यानी आज अहमदाबाद में आश्रम रोड पर इनकम टैक्स सर्कल पर विरोध प्रदर्शन करेगी. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल करेंगे

17 Feb, 08:26 (IST)

कर्नाटक के शिवमोग्गा में बीती रात एक कार फैक्ट्री में भीषण आग आग लगी थी. दमकल की कई गाड़ियों की कोशिश के चलते आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग पर काबू पाने तक कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं


Live Breaking News Headlines , Updates, February 17, 2024: गुजरात कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और युवा कांग्रेस के बैंक खातों को 'फ्रीज' करने के खिलाफ शनिवार यानी आज अहमदाबाद में आश्रम रोड पर इनकम टैक्स सर्कल पर विरोध प्रदर्शन करेगी. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल करेंगे. पार्टी का विरोध कार्यक्रम कांग्रेस के यह कहने के बाद आया है कि उसके बैंक खाते, जिनमें युवा कांग्रेस के खाते भी शामिल हैं, आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) द्वारा "फ्रीज" और निष्क्रिय कर दिए गए हैं.

हालांकि, ठीक एक घंटे बाद पार्टी ने दावा किया कि आईटी विभाग ने उसे "डीफ्रोज" कर दिया गया है. कांग्रेस ने इसे पार्टी के फंड को रोककर उसकी चुनावी तैयारियों को बाधित करने की भाजपा सरकार की चाल बताया, लेकिन कांग्रेस की कर देनदारी पर कर अधिकारियों के "खुलासे" ने पूरे "खाता फ्रीज" विवाद के बारे में स्थिति साफ कर दी है.

2018-19 के लिए कांग्रेस पर करीब 135 करोड़ रुपये का बकाया है और इसमें 103 करोड़ रुपये असेसमेंट और 32 करोड़ रुपये (लगभग) ब्याज की मांग शामिल है.कांग्रेस कर देनदारी की जानकारी रखने वाले आयकर सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के विभिन्न बैंक खातों से पैसे निकालेे जाने से 115 करोड़ रुपये की वसूली प्रभावित हुई है.

आयकर विभाग ने एक बयान में आगे कहा, "कांग्रेस से कुल मांग का 20 प्रतिशत (यानी लगभग 21 करोड़ रुपये) भुगतान करने का अनुरोध किया गया था, मगर केवल 78 लाख रुपये भुगतान किया गया.

Share Now

\