देश के आम चुनाव आयोग के अनुसार इंडोनेशिया में आम चुनाव के लिए मतदान आज सुबह शुरू हो गया है.
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने आज दक्षिण गोवा के कर्चोरेम में नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र का दौरा करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने सभी सयंत्र का जायजा लिया.
#WATCH | Goa CM Pramod Sawant visited the Municipal Solid Waste Processing Plant at Curchorem in South Goa today. pic.twitter.com/bhXXEjuOtl— ANI (@ANI) February 13, 2024
राहुल गांधी ने किसानों को समर्थन देने का आश्वासन दिया हैं , उन्होंने स्वामीनाथन आयोग के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी की घोषणा की
Rahul Gandhi assures support to farmers; announces legal guarantee of MSP as per Swaminathan Commission
Read @ANI Story | https://t.co/oCVDJORZDF#RahulGandhi #MSP #SwaminathanCommission #FarmersProtest2024 pic.twitter.com/Gc6GzZVfAE— ANI Digital (@ani_digital) February 13, 2024
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान चंपावत जनपद के सीमांत टनकपुर नगर पहुंचे. जहां गडकरी ने गांधी मैदान में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अशोक चव्हाण मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक स चव्हाण ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है, यहां भविष्य है
#WATCH | Maharashtra: After joining BJP, former Maharashtra CM Ashok Chavan says, "This is my personal decision. I felt that a new start should be made from here. There is a future here..." pic.twitter.com/j85PjcKNW7— ANI (@ANI) February 13, 2024
राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की तरफ से मंगलवार को तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस मौके पर उनके साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे. सपा ने फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को लगातार पांचवीं बार राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है.
बीजेडी ने ओडिशा से राज्यसभा के लिए तीन उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जिनके नाम देबाशीष सामंत्रे और सुभाशीष खुंटिया है. उन्होंने आज चुनाव को लेकर अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक शामिल हुए.
#WATCH | Bhubaneswar: Odisha CM Naveen Patnaik attended BJD leader Debasish Samantray & Subhasish Khuntia's nomination as candidates for Rajya Sabha. pic.twitter.com/ZH60hA356Q— ANI (@ANI) February 13, 2024
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण आज दोपहर बाद मुंबई में बीजेपी ऑफिस पहुंचकर देवेन्द्र फडणवीस के मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
VIDEO | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis welcomes former CM and ex-Congress leader Ashok Chavan into BJP.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/mfhoAH5L4I— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2024
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण आज बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी में शामिल होने को लेकर मुंबई में बीजेपी के कार्यालय अशोक चव्हाण अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे हुए हैं.
#WATCH | Former Maharashtra CM Ashok Chavan reaches BJP Office in Mumbai. He will be joining the BJP today after recently quitting Congress. pic.twitter.com/BItCeMGjWg— ANI (@ANI) February 13, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार से राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार को सबसे पहले राजधानी जयपुर पहुंचेंगी. इसके बाद एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगी। मंगलवार को राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति राजस्थान ग्रामीण 'आजीविका विकास परिषद' द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगी.
Live Breaking News Headlines & Updates, February 13, 2024: बिहार में एनडीए सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. वैसे, भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नंद किशोर यादव का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष बनने को लेकर एनडीए की तरफ से नंद किशोर यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे.
फ्लोर टेस्ट के बाद सोमवार को मीडिया से बातचीत में बिहार विधान परिषद में भाजपा मुख्य सचेतक और एमएलसी दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने फैसला लिया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को नामांकन करेंगे. ऐसे में यादव को विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है. यह भी पढ़े: Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में NDA की बड़ी जीत, सीएम नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वासमत, पक्ष में पड़े 129 वोट- VIDEO
इससे पहले सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को अपने पद से हटना पड़ा। सत्तारूढ़ गठबंधन ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिस पर सदन में चर्चा के बाद वोटिंग हुई। प्रस्ताव के पक्ष में 125 तो विरोध में 112 मत पड़े.