दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर दिल्ली में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने जश्न मनाया.
CAA को लेकर पाकिस्तानी शरणार्थियों में जश्न का माहौल: Live Breaking News Headlines & Updates, February 11, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री द्वारका एक्सप्रेसवे के बहुप्रतीक्षित गुरुग्राम खंड का उद्घाटन करेंगे. एक्सप्रेसवे गुरुग्राम में 18.9 किलोमीटर और दिल्ली में 10.1 किलोमीटर तक फैला हुआ है,
Live Breaking News Headlines & Updates, February 11, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री द्वारका एक्सप्रेसवे के बहुप्रतीक्षित गुरुग्राम खंड का उद्घाटन करेंगे. एक्सप्रेसवे गुरुग्राम में 18.9 किलोमीटर और दिल्ली में 10.1 किलोमीटर तक फैला हुआ है, गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति तक. 9,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और अन्य मुख्य सड़कों पर यातायात की स्थिति कम होने की उम्मीद है.
पीएम मोदी के गुरुग्राम दौरे को लेकर गुरुग्राम यातायात पुलिस (Gurugam Police Traffic Advisory) ने सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के संबंध में एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है 11 मार्च यानी आज शाम चार बजे तक ‘द्वारका क्लोवर लीफ’ से आईएमटी की ओर जाने वाले लोग अंतरिक्ष चौक मार्ग का उपयोग केवल तभी करें जब यह अत्यंत आवश्यक हो. यह भी पढ़े: Dwarka Expressway Inauguration: पीएम मोदी आज द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर गुरुग्राम के दौरे पर, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर डीसीपी (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा कि सोमवार को पीएम की रैली के दौरान अंतरिक्ष चौक के पास बड़ी संख्या में वाहन पहुंचेंगे. इसलिए सोमवार शाम चार बजे तक द्वारका क्लोवरलीफ से आईएमटी की ओर जाने वाले लोग जरूरी होने पर ही इस सड़क का इस्तेमाल करें. यातायात सलाह में कहा गया है, ”रैली के दौरान भीड़ को देखते हुए अंतरिक्ष चौक रोड भी कुछ देर के लिए बंद रहेगा.