हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मां भीमा काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और चुनाव प्रचार किया.
#WATCH मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज रामपुर में मां भीमा काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और सराहां में चुनाव प्रचार किया।
कांग्रेस ने कंगना रनौत के खिलाफ मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है। pic.twitter.com/755LTdPkzy— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
एमडीएच और एवरेस्ट मसाला विवाद हांगकांग और सिंगापुर होते हुए अब ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में भी पहुंचा . खाद्य मानक ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड ने मंगलवार को घोषणा की है कि मसालों में गड़बड़ी के आरोपों की जांच कर रहा है.
पिछले चार दिनों जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के चलते आई बाढ़ में तीन नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गई है. तो वही 350 से ज्यादा परिवारों को शिफ्ट कर दिया गया है.
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उनके साथ जबरदस्ती करने को लेकर पार्टी ने कार्रवाई की है. एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को सस्पेंड कर नोटिस जारी किया है.
देवेन्द्र यादव को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
देवेन्द्र यादव को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/XqdeiEmOGh— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र में अबूझमाड़ के जंगलों में आज डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक, 2 महिलाओं समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. फिलहाल, जंगलों में तलाश जारी है.
#WATCH जगदलपुर, छत्तीसगढ़: IG बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, "नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र में अबूझमाड़ के जंगलों में आज डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, 2 महिलाओं समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए… pic.twitter.com/qSw09xPzQe— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
ओडिशा के मुख्यमंत्री और हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से बीजद उम्मीदवार नवीन पटनायक ने छत्रपुर उप कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया.
#WATCH गंजम (ओडिशा): ओडिशा के मुख्यमंत्री और हिंजिली विधानसभा क्षेत्र से बीजद उम्मीदवार नवीन पटनायक ने छत्रपुर उप कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/bQiQsGAHGT— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024
भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. बांसुरी स्वराज के नामांकन भरने के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे.
मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर सस्पेंस ख़त्म हुआ. शिंदे गुट ने इस सीट से रवींद्र वायरकर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Maharashtra: Shiv Sena announces Ravindra Wairkar as its candidate from Mumbai North West Lok Sabha seat. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/nPspsOkd6i— ANI (@ANI) April 30, 2024
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12 वीं के परिणाम आज 11:30 बजे अधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी होने जा रहा है. इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनके परिणाम बोर्ड जारी करने जा रहा है.
Live Breaking News Headlines & Updates, April 30, 2024: बिहार के भागलपुर से दुखभारी खबर है. बीती रात रात एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सभी किसी शादी में जा रहे रहे. इस बीच एनएच 80 पर घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर गांव के पास छर्री लदा ट्रक (हाइवा) स्कॉर्पियो पर पलट गया. जिस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हालांकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार यानी आज गुजरात के दौरे पर है. शाह अहमदाबाद पूर्व संसदीय क्षेत्र के लिए प्रचार करेंगे. गृह मंत्री शाह शाम 7 बजे नरोदा में एक सार्वजनिक सभा में अहमदाबाद पूर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार हसमुख पटेल के लिए प्रचार भी करेंगे.
अमति शाह आज अहमदाबाद के दौरे पर:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर खबर है कि राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए एक मई को अयोध्या आने वाली हैं. मंदिर के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस दौरान आम श्रद्धालु भी रोज की भांति दर्शन-पूजन कर सकेंगे.
अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में फायरिंग:
अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट में गोलीबारी हुई है. गोलीबारी में तीन कानून प्रवर्तन अधिकारियों की जान चली गई.