21 Apr, 15:54 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के कटिहार में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी सरकार में बिहार को 'जंगल राज' में बदल दिया गया था.

21 Apr, 15:30 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और उनकी पत्नी इंडिया गठबंधन की 'उलगुलान रैली' में हिस्सा  लेने के लिए रांची हवाई अड्डे पर पहुंचे.

21 Apr, 14:59 (IST)

सूरत से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर करने वाले उनके तीन समर्थकों ने शिकायत की थी कि उनके हस्ताक्षर नकली थे. सूरत संसदीय क्षेत्र के जिला कलेक्टर ने नामांकन रद्द कर दिया.

21 Apr, 14:10 (IST)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत खराब हो गई है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण राहुल गांधी ने अपना रांची और सतना का दौरा रद्द कर दिया है. उनकी जगह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जनता को संबोधित करेंगे.

21 Apr, 12:32 (IST)

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस पर सभी सिविल सेवकों शुभकामनाएं दी. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा- हमारे राष्ट्र की सेवा में उनकी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत की सराहना की जाती है. वे शासन और सार्वजनिक कल्याण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे कार्यान्वयन में भी सबसे आगे हैं. नीतियों, चुनौतियों पर काबू पाने और सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए सभी सिविल सेवकों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

21 Apr, 10:46 (IST)

बिहार के खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर ने चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने आरजेड़ी का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया है.

21 Apr, 09:26 (IST)

मणिपुर में गोलीबारी और झड़प की घटनाओं के बाद 22 अप्रैल को 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की घोषणा की गई.

21 Apr, 09:10 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा- भगवान महावीर के शांति, संयम और सद्भावना से संबंधित संदेश विकसित भारत के निर्माण में देश के लिए प्रेरणा हैं.

21 Apr, 07:36 (IST)

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसके बाद मरम्मत का काम जारी है.

Live Breaking News Headlines & Updates, April 21, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

आज पीएम मोदी की जालोर और बांसवाड़ा में चुनावी रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान से पहले वे आज फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी सुबह 11 बजे जालौर लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी के समर्थन में भीनमाल में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर को वे बांसवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में होने वाली चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे.

आज पश्चिम बंगाल, बिहार और असम जाएंगे गृह मंत्री शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल, बिहार और असम का दौरा करेंगे. वे सुबह करीब 11 बजे दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री बिहार रवाना हो जाएंगे. बिहार में शाह 1.15 बजे कटिहार लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह जनसंपर्क कार्यक्रम में असम की जनता के बीच जाएंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सतना में करेंगे चुनाव प्रचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सतना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वे विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलीकाप्टर से दोपहर साढ़े 11 बजे सतना आएंगे. चुनावी सभा के बाद वे खजुराहो रवाना हो जाएंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज महाराष्ट्र-कर्नाटक दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज महाराष्ट्र और कर्नाटक दौरे पर रहेंगे. महाराष्ट्र के बुलढाणा में नड्डा करीब 11.40 बजे से एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे नड्डा कम्युनिटी लीडर्स के साथ कर्नाटक के एक होटल में बैठक करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज असम के करीमगंज पहुचेंगे. यहां वे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां वे कांकेर और राजनांदगांव में चुनावी रैली करेंगी