मेरठ, उत्तर प्रदेश: मवाना थाना क्षेत्र में एक रबर गोदाम में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH मेरठ, उत्तर प्रदेश: मवाना थाना क्षेत्र में एक रबर गोदाम में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/EC909gCgUs— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर डीपीएपी ने ऐलान किया है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
The battle for new middle of Jammu and Kashmir is getting interesting. DPAP has announced that Ghulam Nabi Azad will contest from Anantnag-Rajouri Lok Sabha seat pic.twitter.com/f0phEKbqDX— Zafar Choudhary (@ZafarChoudhary_) April 2, 2024
लोकसभा का निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए पांच राज्यों में असम, बिहार, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में 8 जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और 12 पुलिस अधीक्षक (एसपी) का स्थानांतरण कर दिया है.
The Election Commission of India (ECI) transfers 8 District Magistrate (DM) and 12 Superintendent of Police (SP) in five states, namely Assam, Bihar, Odisha, Jharkhand and Andhra Pradesh. pic.twitter.com/ba51V2tlbW— ANI (@ANI) April 2, 2024
पश्चिम बंगाल के रिवर ब्रिज के नीचे से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने तीन संदिग्ध देशी बम बरामद किया है. जिसे बरामद करने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम ने उन तीनों बम को निष्क्रिय किया.
#WATCH पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने रिवर ब्रिज के नीचे से तीन संदिग्ध देशी बम बरामद किए। पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम ने बम को निष्क्रिय किया। pic.twitter.com/xEQeQVZJ5Z— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके में एक घर में आग लग गई थी. जिस हादसे में दो लड़कियों की जान गई है.
Two girls died after a house caught fire in Delhi's Sadar Bazar area; fire has been brought under control: Delhi Police— ANI (@ANI) April 2, 2024
सिटीग्रुप अपने खर्चे में कटौती करने के लिए कंपनी से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सिटीग्रुप करीब 430 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा.
MNM पार्टी के chief और फिल्मस्टार कमल हासन ने डीएमके को समर्थन दिया है. उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए वे त्रिची पहुंचे. जहां डीएमके मंत्री के.एन. नेहरू और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनसे मुलाक़ात की और उनका स्वागत किया.
#WATCH | Tamil Nadu | MNM chief and actor Kamal Haasan arrived in Trichy for Lok Sabha election campaigning in Trichy & Perambalur. DMK Minister K.N. Nehru and other leaders of the party met him. pic.twitter.com/jP21uObToY— ANI (@ANI) April 2, 2024
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में अपनी चुनावी जनसभा की शुरुवात की. इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया. जिसमें सड़क की दोनों तरफ उनके समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद थे.
#WATCH उत्तराखंड: PM नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में रोड शो किया। pic.twitter.com/gOBcB1S7VR— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा सांसद अजय निषाद का टिकट कटने से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए. कहा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें इसी सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है.
#WATCH दिल्ली: भाजपा से इस्तीफा देने के तुरंत बाद मौजूदा लोकसभा सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हुए। https://t.co/8omHlo0tor pic.twitter.com/oixdIlB69G— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024
मध्य प्रदेश प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा हुआ है. थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव के पास सिंधिया रियासत के जमाने में बना रेलवे का पुल खोलते समय धराशाई हो गया. हादसे में 5 मजदूर जख्मी हुए हैं.
Live Breaking News Headlines & Updates, April 2, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल 2024 यानी आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. यहां वे रुद्रपुर में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि इस रैली में 1 लाख से ज्यादा लोग आएंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के चन्नापटना रोड शो करेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाह बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में 'शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन' को भी संबोधित करेंगे.
देवभूमि द्वारका में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा है. यहां करीब 800 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में द्वारका जिला कांग्रेस के महासचिव और जिला पंचायत सदस्य ईभाभाई करमूर, विपक्ष के नेता और तालुका पंचायत सदस्य योगेशभाई नंदनिया, तालुका पंचायत सदस्य लक्ष्मणभाई चावड़ा, द्वारका कांग्रेस ओबीसी सेल के अध्यक्ष किशनभाई भाटिया, तालुका पंचायत सदस्य मालसीभाई दहिया, द्वारका जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सावन करमूर, खंभालिया के एपीएमसी निदेशक बाबूभाई गोजिया और 14 सरपंचों सहित 800 कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला का सोमवार को 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.वाघेला AAP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए गोवा में सक्रिय रूप से काम किया. उनका अंतिम संस्कार 2 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे पणजी के सेंट इनेज़ श्मशान में होगा.
झारखंड में RJD 'इंडिया' गठबंधन के तहत 2 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने पर अड़ गया है, जबकि कांग्रेस और JMM का नेतृत्व उसके हिस्से सिर्फ एक सीट छोड़ने पर सहमत है.