02 Apr, 20:32 (IST)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मवाना थाना क्षेत्र में एक रबर गोदाम में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

02 Apr, 18:13 (IST)

लोकसभा चुनाव को लेकर डीपीएपी ने ऐलान किया है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

02 Apr, 17:57 (IST)

लोकसभा का निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए पांच राज्यों में असम, बिहार, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में 8 जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और 12 पुलिस अधीक्षक (एसपी) का स्थानांतरण कर दिया है.

02 Apr, 17:38 (IST)

पश्चिम बंगाल के रिवर ब्रिज के नीचे से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने तीन संदिग्ध देशी बम बरामद किया है. जिसे बरामद करने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता की टीम ने उन तीनों बम को निष्क्रिय किया.

02 Apr, 17:04 (IST)

दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके में एक घर में आग लग गई थी. जिस हादसे में दो लड़कियों की जान गई है.

02 Apr, 16:19 (IST)

सिटीग्रुप अपने खर्चे में कटौती करने के लिए कंपनी से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सिटीग्रुप करीब 430 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा.

02 Apr, 16:03 (IST)

MNM पार्टी के chief और फिल्मस्टार कमल हासन ने डीएमके को समर्थन दिया है. उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए वे त्रिची पहुंचे. जहां डीएमके मंत्री के.एन. नेहरू और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनसे मुलाक़ात की और उनका स्वागत किया.

02 Apr, 15:36 (IST)

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में अपनी चुनावी जनसभा की शुरुवात की. इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया. जिसमें सड़क की दोनों तरफ उनके समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी तादाद में मौजूद थे.

02 Apr, 13:05 (IST)

बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा सांसद अजय निषाद का टिकट कटने से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए. कहा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें इसी सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है.

02 Apr, 12:35 (IST)

मध्य प्रदेश प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा हुआ है. थाना क्षेत्र के सिकरौदा गांव के पास सिंधिया रियासत के जमाने में बना रेलवे का पुल खोलते समय धराशाई हो गया. हादसे में 5 मजदूर जख्मी हुए हैं.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, April 2, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल 2024 यानी आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. यहां वे रुद्रपुर में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि इस रैली में 1 लाख से ज्यादा लोग आएंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के चन्नापटना रोड शो करेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाह बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में 'शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन' को भी संबोधित करेंगे.

देवभूमि द्वारका में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा है. यहां करीब 800 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में द्वारका जिला कांग्रेस के महासचिव और जिला पंचायत सदस्य ईभाभाई करमूर, विपक्ष के नेता और तालुका पंचायत सदस्य योगेशभाई नंदनिया, तालुका पंचायत सदस्य लक्ष्मणभाई चावड़ा, द्वारका कांग्रेस ओबीसी सेल के अध्यक्ष किशनभाई भाटिया, तालुका पंचायत सदस्य मालसीभाई दहिया, द्वारका जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सावन करमूर, खंभालिया के एपीएमसी निदेशक बाबूभाई गोजिया और 14 सरपंचों सहित 800 कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला का सोमवार को 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.वाघेला AAP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए गोवा में सक्रिय रूप से काम किया. उनका अंतिम संस्कार 2 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे पणजी के सेंट इनेज़ श्मशान में होगा.

झारखंड में RJD 'इंडिया' गठबंधन के तहत 2 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने पर अड़ गया है, जबकि कांग्रेस और JMM का नेतृत्व उसके हिस्से सिर्फ एक सीट छोड़ने पर सहमत है.