11 Apr, 18:03 (IST)

कासगंज में गुरुवार को पिकनिक मनाने आए 9 दोस्त नहाने के दौरान नदरई नहर में डूब गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 4 शव बाहर निकाले हैं. अन्य की तलाश में रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है. घटना ततारपुर हजारा नहर की है.

11 Apr, 16:00 (IST)

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

11 Apr, 15:52 (IST)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के अनूपगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस सरकार की सरकार बनने पर हम गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में प्रति माह 8,500 रुपये भेजेंगे. इस तरह से एक साल में 1 लाख रुपये ट्रांसफर होगी. हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे.

11 Apr, 13:49 (IST)

गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कांग्रेस पर सनातम धर्म के अपमान का आरोप लगाया है.

11 Apr, 11:54 (IST)

चुनाव से पहले सभी पार्टियों में नेता अपने -अपने हिसाब से दल बदल रहें है. इसी कड़ी में अब यूपी की पूर्व सीएम मायावती को बड़ा झटका लगा है. बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बीएसपी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा है.

11 Apr, 10:56 (IST)

कोलकाता की रेड रोड के ईद के कार्यक्रम में पहुंची सीएम ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो पश्चिम बंगाल में यूसीसी, एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने देंगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप भी लगाएं.

11 Apr, 10:45 (IST)

हरियाणा में गुरुवार सुबह महेंद्रगढ़ ज़िले के कनीना उपमंडल के गांव उन्हांनी के पास एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें स्कुल बस के पलटने से पांच बच्चों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक़ सरकारी छुट्टी होने के बावजूद भी स्कुल चल रहा था.

11 Apr, 08:28 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. उन्होंने सोशल साइट X पर लिखा- रमजान के पावन महीने के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है. खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है. मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूं कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें.

Live Breaking News Headlines & Updates, April 11, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

PM मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान में करेंगे चुनावी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहेंगे. यहां वे जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 12 बजे उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे राजस्थान के धौलपुर के करौली में जनसभा करेंगे.

राहुल गांधी आज राजस्थान में करेंगे चुनाव रैली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राजस्थान में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 1 बजे बीकानेर के अनूपगढ़ में चुनावी रैली करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के फलोदी में जनसभा करेंगे.

अमित शाह का आज एमपी और महाराष्ट्र में चुनावी दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एमपी और महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वह दोपहर 1 बजे मंडला के पुलिस ग्राउंड और दोपहर 02:45 बजे कटनी के विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम 5:30 बजे महाराष्ट्र के नांदेड के नरसी ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

NCP (शरदचंद्र पवार) की तीसरी लिस्ट जारी

लोकसभा चुनाव के लिए एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 2 नामों का एलान किया गया है. पार्टी ने सतारा लोकसभा सीट से रिशिकांत शिंदे और रावेर से श्रीराम पाटिल को टिकट दिया है. अब तक पार्टी ने कुल 9 सीटों का एलान किया है.