UP Shocker: राजधानी एक्सप्रेस में मिली 3 ट्रॉली बैग भरकर शराब, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Photo Credit- X

UP Shocker: यूपी के प्रयागराज जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस में तीन ट्राली अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है. रेलवे पुलिस के मुताबिक, यह शराब बिहार ले जाया जा रहा था. आरपीएफ के पहुंचने से पहले शराब तस्कर भीड़ में गायब हो गए. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह ने बताया की राजधानी एक्सप्रेस (012310) नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जा रही थी. इसके कोच H-1 ( एसी प्रथम श्रेणी कोच) में 3 लावारिस ट्राली बैग रखी थी. टीटीई ने शक के आधार पर जब वहां बैठे यात्रा से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह उसका बैग नहीं है. मंगलवार रात 12:10 पर जब ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पहुंची, तो बैग की तलाशी ली गई. इस दौरान इसमें से विभिन्न ब्रान्डों की 48 बोतल अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 55000 रुपये आंकी गई है. फिलहाल, बरामद शराब को आबकारी विभाग के पास अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.

राजधानी एक्सप्रेस में मिली 3 ट्रॉली बैग भरकर शराब