नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से लोगों का हाल बेहाल है. इस दौरान इस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए पीएम मोदी ने लगभग दो महीने से लॉकडाउन का आव्हान किया है. देश में लॉकडाउन की वजह से लभगग सभी कामकाज बंद हैं और लोग पैसे पैसे के लिए मोहताज हैं. देश में चल रही इस मंदी के बीच आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. जी हां देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया है. राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम में 11.50 रुपए का इजाफा किया गया है.
राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी गैस सिलेंडर का दाम आज से बढ़ाया गया है. आर्थिक राजधानी मुंबई में 11.50 रुपए, कोलकाता में 31.50 रुपए और चेन्नई में 37 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम अब 1139.50 रुपए हो गया है. इसमें 110 रूपये का इजाफा किया गया है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: सिटी गैस परिचालकों ने कर राहत, ऋण पुनर्गठन की मांग की
बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) द्वारा बताए गए नए दाम के अनुसार राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 593 रुपए हो गई है. इससे पहले इसका रेट 581.50 रुपए था. दिल्ली के अलावा गैस की कीमत आर्थिक राजधानी मुंबई में 590.50, कोलकाता में 616.00 रुपए और चेन्नई में 606.50 रुपए हो गई है.
इससे पहले मुंबई में इसकी कीमत 579.00 रुपए थी. मुंबई के अलावा कोलकाता में 584.50 रुपए और चेन्नई में 569.50 रुपए थी.