राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
बारिश (Photo Credits: Wikimedia Commons)

राष्ट्रीय राजधानी (Delhi)  में सोमवार की सुबह उमस भरी रही और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस मौसम में सामान्य तापमान है.सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता दर 75 प्रतिशत रही. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: नहाते समय हादसा, सिंगरौली से छत्तीसगढ़ पिकनिक मनाने गए 7 लोग झरने में बहे

दिल्ली में दिन के समय अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह करीब आठ बजकर पांच मिनट पर ‘संतोषजनक’ (86) श्रेणी में दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.