JNU में माला उतारकर शिवाजी की तस्वीर को नीचे फेंका, ABVP और लेफ्ट के कार्यकर्ताओं में झड़प, यूनिवर्सिटी में तनाव

एबीवीपी ने इस घटना पर ट्वीट भी किया है. शिवाजी की जयंती पर उनकी तस्वीर को नीचे फेंके जाने से यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है. ABVP ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

(Photo Credit : Twitter/@ABVPDelhi)

JNU Shivaji Jayanti ABVP Left Violence: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में ABVP ने आरोप लगाया है कि छात्र संघ कार्यालय में वामपंथियों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र से माला उतारी गई. साथ ही उनके फोटो को जमीन पर फेंक दिया गया. इस घटना से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं.

एबीवीपी ने इस घटना पर ट्वीट भी किया है. शिवाजी की जयंती पर उनकी तस्वीर को नीचे फेंके जाने से यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है.  ABVP ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.वहीं लेफ्ट दावा कर रहा है कि ABVP के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है. इस समय दोनों तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं, यूनिवर्सिटी द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है. Chatrapati Shivaji Maharaj Anniversary Celebration: छत्रपति शिवाजी महाराज के साहस एवं सुशासन से हमें प्रेरणा मिलती है- PM नरेंद्र मोदी

इस पूरे विवाद को लेकर ABVP ने कई तस्वीरें शेयर की हैं. ABVP ने लिखा है कि जेएनयू में छात्र संघ कार्यालय में वामपंथियों द्वारा #वीर_शिवाजी के चित्र से माला उतारा गया और तोड़ फोड़ कर वहां लगे महापुरुषों की तस्वीरों को फेंका गया. अभाविप इसकी कड़ी निंदा करती है एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है.

 

जेएनयूएसयू छात्रसंघ ऑफिस के पास जमकर हंगामा हो रहा है. दिल्ली पुलिस के कई आला अधिकारी और कई थाने के एसएचओ यहां तैनात हैं. स्थिति को काबू में करने की कोशिश की जा रही है. कौन सही बोल रहा है, कौन गलत, अभी स्पष्ट नहीं, लेकिन दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

Share Now

\