Vodafone Layoff: साल 2023 की शुरुआत के साथ ही देश और विदेश की कई कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अब खबर है कि टेलीकॉम की दिग्गज कंपनी वोडाफोन अगले तीन सालों में 11 हजार नौकरियों में कटौती करेगी. कंपनी के सीईओ ने खराब परफॉर्मेंस का हवाला दिया है. कंपनी के नए सीआईओ मार्गेरिटा डेला वैले का कहना है कि कंपनी एक सिंपल संगठन चाहती है, क्योंकि यह नए वित्तीय वर्ष के लिए कमाई में बहुत कम या कोई वृद्धि नहीं होने का अनुमान लगाता है. कंपनी की नई बॉस मार्गेरिटा डेला वैले (Margherita Della Valle) ने कहा कि मेरी प्राथमिकताएं कस्टमर, सिंपलिसिटी और ग्रोथ है. हम अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता को फिर से हासिल करने के लिए जटिलता को कम करते हुए अपने संगठन को सरल बनाएंगे. यह भी पढ़ें: Apple Layoff: एप्पल में भी लोगों की जाएगी नौकरी, छंटनी करने की तैयारी
उन्होंने कहा कि आज मैं वोडाफोन के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा कर रही हूं. हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है. लगातार अच्छी सर्विस देने के लिए वोडाफोन में बदलाव लाने की आवश्यकता है. वोडाफोन ने हाल ही में अपने कई बाजारों में नौकरियों की कटौती की है. इस साल की शुरुआत में इटली में 1,000 लोगों की छंटनी की गई और एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अब कंपनी जर्मनी में करीब 1,300 की कटौती करना चाह रही है. यह भी पढ़ें: Google Layoff: गूगल ने की सफाई करने वाले 100 रोबोट की छंटनी
गौरतलब है कि Hutchison’s Three UK के साथ अपने ब्रिटिश व्यवसाय के लिए टाई अप को लेकर वोडाफोन ने कहा कि इस बात की कोई निश्चितता नहीं हो सकती है कि किसी भी ट्रांसजैक्शन पर अंतत: सहमति होगी. कंपनी ने इसपर आगे कोई टिप्पणी नहीं की है.