नई दिल्ली, 19 मई: दिल्ली की रोहिणी अदालत के परिसर के अंदर दो वकीलों, जिनमें से एक महिला है, के बीच लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महिला वकील नेहा गुप्ता ने पुरुष वकील के खिलाफ पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
पुरुष वकील विष्णु कुमार शर्मा के खिलाफ लगाए गए आरोपों में उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा और डराने-धमकाने के आरोप शामिल हैं. घटना गुरुवार को हुई.महिला वकील ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 18 मई को जब वह रोहिणी कोर्ट नंबर-113 के सामने खड़ी थी तो विष्णु कुमार शर्मा आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. Man Beating After Hitting Dog: कुत्ते को उठाकर पटकने वाले की शख्स की हुई पिटाई, CCTV फुटेज आया सामने
Lawyers Fight Video: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में महिला वकील से मारपीट, गाली गलौज और थप्पड़बाजी का वीडियो वायरल@CPDelhi @DelhiPolice @gharkekalesh pic.twitter.com/l5QAI3JWlo
— Shubham Rai (@shubhamrai80) May 19, 2023
महिला वकील ने कहा, उसने मुझे कस कर पकड़ लिया और मैं खुद को छुड़ाने की कोशिश करने लगी. शर्मा ने मुझे लगातार पीटा, जिसके चलते मेरे चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में कई चोटें आईं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें वह शिकायत मिल गई है और मामले में आगे की जांच जारी है.