मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण का असर महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) पर भी दिख रहा है. जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर तैनात महाराष्ट्र पुलिस के जवान कोरोना वायरस के चपेट में आ रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया पिछले 24 घंटों में राज्य में 91 पुलिस कर्मी संक्रमित पाए गए हैं, इसके साथ ही राज्य पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,416 हो गई हैं जिनमें 1,421 मामले फिलहाल सक्रिय हैं. महाराष्ट्र में COVID-19 महामारी से अभी तक 26 पुलिसकर्मियों की जान जा चुकी है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में शनिवार को COVID-19 के 2,940 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 65,168 हो गई है, वहीं, राज्य में कोरोना से 99 लोगों की और मौत होने के साथ ही मरनेवालों की कुल तादाद 2197 हो चुकी है. यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
24 घंटे में 91 पुलिसकर्मी संक्रमित-
In the last 24 hours, 91 police personnel have tested positive for #COVID19 have been reported. Total number of positive cases in Maharashtra Police rise to 2,416 with death toll at 26. 1421 cases are active: Maharashtra Police pic.twitter.com/czLHxqYIf0
— ANI (@ANI) May 31, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर आर्थिक राजधानी मुंबई है. जहां महाराष्ट्र के कुल मामलों में से आधे से ज्यादा हैं. सिर्फ मुंबई में अब तक 38,220 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि की जा चुकी है. जबकि कोरोना से शहर में 1227 लोगों की जान गई है.
कोरोना संकट के बीच सार्वजनिक स्थानों पर थूकने अथवा धूम्रपान को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त हो गई है. इसके लिए सरकार ने महामारी रोकथाम कानून के तहत जारी गाइडलाइंस में भी संशोधन किया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "पान और तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूककर गंदगी फैलाने वाले और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर आर्थिक जुर्माने के अलावा अब उनसे सोशल सर्विस भी कराई जाएगी."