मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार रात बैठक की. यह मुलाकात केंद्र द्वारा निरूद्ध क्षेत्रों में लॉकडाउन (lockdonw) 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद हुई. दोनों नेताओं के बीच हाल के हफ्तों में हुई यह चौथी बैठक है, जो मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ में हुई. लॉकडाउन का मौजूदा चरण रविवार को समाप्त हो रहा है. पवार चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने और राज्य के भीतर सड़क परिवहन को फिर से शुरू करने पर जोर देते रहे हैं.
पवार चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने और राज्य के भीतर सड़क परिवहन को फिर से शुरू करने पर जोर देते रहे हैं, 65,000 से अधिक कोरोना वायरस मामलों के साथ महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है. यह भी पढ़े | Unlock 1: केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा .
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को ताजा दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों में देशव्यापी लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा. गृह मंत्रालय ने साथ ही कहा कि आठ जून से धार्मिक स्थलों, होटलों और शॉपिंग मॉल को चरणबद्ध तरीके से खोलने की अनुमति होगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)