Landslide In Nepal: नेपाल में बारिश के चलते तीन जिलों मयागडी, जाजरकोट और सिंधुपालचोक में भूस्खलन, 44 लोग लापता
नेपाल में भारी बारिश के चलते हालात वहां के बिगड़ गए हैं. बरसात के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते नेपाल के तीन जिलों में सबसे अधिक असर हुआ है. इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बाढ़ के चलते कई जगहों पर मकान ढह गए हैं.
नई दिल्ली. नेपाल (Landslide In Nepal) में भारी बारिश के चलते हालात वहां के बिगड़ गए हैं. बरसात के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते नेपाल के तीन जिलों में सबसे अधिक असर हुआ है. इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बाढ़ के चलते कई जगहों पर मकान ढह गए हैं. इसके साथ नेपाल के तीन जिलों मयागडी (Myagdi), जाजरकोट (Jajarkot) और सिंधुपालचोक (Sindhupalchok) में कई जगहों पर भूस्खलन की खबर सामने आ रही है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार नेपाल के मयागडी, जाजरकोट और सिंधुपालचोक जिलों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते 44 लोग लापता हो गए हैं. यह भी पढ़ें-नेपाल ने गंडक बैराज के गेट्स पर बैरियर लगाकर रोका बांध मरम्मत का काम, बिहार में बाढ़ का खतरा
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि गुरूवार को मौसम विज्ञान विभाग ने नेपाल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है. इससे पहले नेपाल सरकार ने पूर्वी चम्पारण के ढाका अनुमंडल में लाल बकेया नदी पर बन रहे तटबंध के पुर्निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी.