मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कई परिवार भूस्खलन की चपेट में आ गई. मलबे में 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. आधी रात को हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रायगढ़ पुलिस के मुताबिक, 5 लोगों की मौत हो गई है कुछ लोग घायल हैं. अभी तक 30 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है. घटनास्थल पर पर कई बचाव दल काम कर रहे हैं. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और अन्य फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है. Maharashtra: अजित पवार से मिले उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली मीटिंग, देखें VIDEO.
इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन स्थल पर पहुंच गए हैं. एनडीआरएफ के हवाले से एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो टीमों ने खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है, जबकि दो और टीमें मिशन में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हो गई हैं. इसमें कहा गया है कि घटना के बाद रायगढ़ पुलिस ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.
सीएम शिंदे पहुंचे घटनास्थल
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde arrives at the site of the landslide in Irshalwadi village of Khalapur tehsil of Raigad district.
According to the Raigad police, four people have died and three others have been injured. Rescue operation is underway. https://t.co/r26rmMtmHm pic.twitter.com/STy7LikuAR
— ANI (@ANI) July 20, 2023
भारी बारिश के बाद पिछले दो दिनों से जिला अलर्ट पर था और आगे और बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी के कारण 20 जुलाई को रायगढ़ जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. मौसम विभाग ने रायगढ़ और पालघर जिलों के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी से बहुत बारिश और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.