आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) जिले के नूरमती गांव ( Nurmathi village) से नक्सली हमला को लेकर एक बड़ी खबर है. यहां पर नक्सलियों द्वारा बिछाई गई लैंडमाइन (Landmine blast) में विस्फोट हो गया है. इस विस्फोट में 1 पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हुए है. घटना के बाद घायल पुलिस कर्मी और नागरिक को पास के सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज चल रहा है. वहीं इस हमले के बारे में और ज्यादा जानकरी मिलनी बाकी है.
Landmine blast by Naxals near Nurmathi village in Visakhapatnam district, Andhra Pradesh. A policeman and a civilian injured. More details awaited pic.twitter.com/usnfrAOiqZ
— ANI (@ANI) November 28, 2018
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच हुई मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे.