Lalu Yadav Health Update: फिर बिगड़ी लालू प्रसाद यादव की तबीयत, इलाज के लिए दिल्ली हुए रवाना; VIDEO
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS ले जाया गया है. इससे पहले, उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Lalu Yadav Health Update: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS ले जाया गया है. इससे पहले, उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू के पीठ और बाजू पर घाव हो गए हैं, जिनका इलाज दिल्ली में करवाया जाएगा. तेजस्वी ने कहा, "पापा हिम्मती आदमी हैं, उन्होंने सामान्य फ्लाइट से जाने का फैसला किया है."
बता दें, बुधवार दोपहर जब लालू यादव दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे, तभी अचानक उनकी ब्लड प्रेशर गिर गया. इस कारण परिवार को तुरंत उन्हें पारस अस्पताल ले जाना पड़ा. डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर IV थेरेपी दी, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ.
ये भी पढें: लालू जी ने गायों का चारा भी खा लिया, वह लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते: अमित शाह
फिर बिगड़ी लालू प्रसाद यादव की तबीयत
पहले भी झेल चुके हैं गंभीर बीमारियां
76 वर्षीय लालू यादव शुगर के मरीज हैं और उन्हें पहले हार्ट सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट भी कराना पड़ा था. जेल में रहने के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ती रही, जिस वजह से उन्होंने अपना ज्यादातर समय अस्पताल में भर्ती रहकर बिताया. कुछ साल पहले उन्हें जमानत मिली थी, जिसके बाद वे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
हाल ही में, लालू यादव को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ बिल के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में देखा गया था. हालांकि, पहले की तरह अब वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही नजर आते हैं.