आज जमानत पर रिहा होंगे लालू प्रसाद, अदालत में भरा 10 लाख का जुर्माना
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव गुरुवार को जमानत पर जेल से रिहा हो जाएंगे. हाईकोर्ट के आदेश के बाद लालू प्रसाद की ओर से 10 लाख रुपये के जुर्माने के साथ बेल बांड भर दिया गया है.
रांची, 28 अप्रैल : चारा घोटाले (Fodder Scam) में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव गुरुवार को जमानत पर जेल से रिहा हो जाएंगे. हाईकोर्ट के आदेश के बाद लालू प्रसाद की ओर से 10 लाख रुपये के जुर्माने के साथ बेल बांड भर दिया गया है. उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा कि दोपहर तक उन्हें जेल से जमानत पर रिहा कर दिये जाने की उम्मीद है.
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी करार देते हुए सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी और 60 लाख का जुर्माना लगाया था. हाईकोर्ट ने सजा की आधी अवधि पूरी कर लेने के आधार पर उन्हें जमानत दी थी. इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये का जुर्माना जमा करने का आदेश दिया गया था. यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की PM मोदी की अपील के बाद केंद्र और राज्य सरकारों में ठनी, जानें कौन-कौन से राज्यों ने क्या कहा
अधिवक्ता अनंत कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद के लिए रंजन कुमार और अंजल किशोर सिंह ने बेल बांड भरा है. इसके बाद कोर्ट से रिलीज ऑर्डर जारी हो चुका है, जिसे रांची के बिरसा मुंडा कारागार भेजा जा रहा है. लालू प्रसाद फिलहाल न्यायिक हिरासत में एम्स में इलाज करा रहे हैं. उन्हें एम्स से डिस्चार्ज करने का निर्णय वहां के डॉक्टर लेंगे.