मुंबई: देश के सबसे मशहूर गणेश मंडल ‘लालबागचा राजा’ पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंडल पर गणेशोत्सव के दौरान सजावट के लिए सड़कों की खुदाई करने के आरोप में जुर्माना ठोका गया है. हालांकि यह पिछले छह सालों की कुल जुर्माना राशि है.
एक स्थानीय कार्यकर्ता के अनुसार मुंबई के सबसे लोकप्रिय गणपति पंडाल पर पिछले छह साल में 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दरअसल गणेशोत्सव के दौरान पंडाल ने सजावट के लिए सड़कों पर गड्ढे बनाए, लेकिन उन्हें भरा नहीं. हालांकि मंडल ने अभी तक बतौर जुर्माना कुछ भी भुगतान नहीं किया है. लेकिन मंडल ने दावा किया है कि उसने सभी लंबित बकाया राशि को भर दिया है.
हालांकि, इस दावे को भी एक बीएमसी अधिकारी ने खारिज कर दिया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) इस मामले में जल्द मंडल को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. यह भी पढ़े- Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 9: मन्नतों के राजा की भव्य आरती और मुख दर्शन का मौका
सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए, महेश वेंगुरलेकर (Mahesh Vengurlekar) ने कहा कि मंडल ने अकेले 2018 में 953 गड्ढे खोदे थे. उन्होंने आगे कहा कि हर साल मंडल सड़कों पर इतने ही गड्ढे बनाता रहा है. लेकिन शायद ही कभी उन्हें भरने का काम किया है.
गौरतलब हो कि शहर में गणेशोत्सव पर पंडाल बनाने से पहले बीएमसी से अनुमति लेनी पड़ती है. यदि इस दौरान कोई पंडाल गड्ढे खोदता है तो, उसकी भरने की भी जिम्मेदारी उसी पंडाल की होती है. यदि कोई पंडाल ऐसा नहीं करता तो उस पर बीएमसी नियमों के अनुसार प्रति गड्ढे 2,000 रुपये का जुर्माना वसूलती है.