Bihar Politics: ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना कहा वे महज एक 'बिजनेसमैन'
National President Rajiv Ranjan Singh alias Lalan Singh

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशांत किशोर (पीके) ने आलोचना की थी, जिसके बाद जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी पलटवार किया है. उन्होंने रविवार को प्रशांत किशोर को 'बिहार को नहीं जानने वाला एक व्यापारी' करार दिया। उन्होंने कहा, "पीके एक व्यापारी है जो एक विक्रेता की तरह अपने उत्पादों को बेचने के लिए घूम रहा है. उसे बिहार का कोई ज्ञान नहीं है. वह एक राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। इसलिए, उस पर टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं है." यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा आरोप, कहा- 'शिवसेना में टूट के लिए उद्धव ठाकरे की कार्य शैली जिम्मेदार'

सिंह ने कहा, "अगर कोई सेल्समैन देश में नहीं घूमेगा, तो वह अपने उत्पादों को कैसे बेच सकता है. वर्तमान में, वह बिहार में अपने उत्पादों का विज्ञापन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले 17 वर्षों में बिहार के विकास में कोई योगदान नहीं दिया है."

"हर कोई जानता है कि वह बिहार में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। वर्तमान में वह पर्दे के पीछे अभिनय कर रहे हैं. उन्हें स्क्रीन के सामने आना चाहिए और सीधे हमारे सामने आना चाहिए. उसका बिहार से कोई लेना-देना नहीं है. वह सिर्फ अपने लिए ब्रांडिंग कर रहे है। वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय ले रहे थे और दूसरी ओर, वह एक मीडियाकर्मी के सामने खुद को ब्रांड कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री उनसे मिलना चाहते हैं."

पीके फिलहाल बिहार में अपना 'जन सूराज' कैंपेन कर रहे हैं और वह 2 अक्टूबर से चंपारण से पदयात्रा शुरू करेंगे.

इससे पहले नीतीश कुमार ने भी पीके पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें बिहार की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, "वह एक व्यवसायी हैं और सुर्खियों में बने रहने के लिए मेरे खिलाफ बयान दे रहे हैं."