LK Advani To Get Bharat Ratna: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, PM मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित इन नेताओं ने दी बधाई, देखें ट्वीट
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से सम्मानित होगा. उन्हें भारत रत्न दिया जाएगा. खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता को बधाई दी है. पीएम मोदी को भारत रत्न दिया जायेगा. प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को सोशल मीडिया पर लोग बधाई दे रहे हैं.
LK Advani To Get Bharat Ratna: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से सम्मानित होगा. उन्हें भारत रत्न दिया जाएगा. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर बीजेपी के वरिष्ठ नेता को बधाई दी है. पीएम मोदी को भारत रत्न दिया जायेगा. प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को सोशल मीडिया पर लोग बधाई दे रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई संदेश में लिखा, हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। आडवाणीजी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है. यह भी पढ़े: LK Advani To Get Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान, पीएम मोदी ने की घोषणा
पीएम मोदी ने दी बधाई:
रक्षा मंत्री राजनाथ ने दी बधाई:
वहीं त्रिपुरा सीएम माणिक साहा ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. साहा ने लिखा. देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। ये देश के लिये गर्व का विषय
Tweet:
सीएम योगी:
वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में लिखा. "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी.