Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के घर पुलिस का नोटिस, IG ने बेटे आशीष को आज तलब होने के दिए निर्देश

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra, Central Home Minister of State) के घर पर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने नोटिस चस्पा कर दिया है. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू (Ashish Mishra son of Ajay Mishra) को बयान दर्ज कराने के लिए क्राइम ब्रांच (Crime Branch, UP Police) ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे तलब किया है.

Lakhimpur Kheri Violence: Police notice at Ajay Mishra's house, IG summons son Ashish, Photo-IANS

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra, Central Home Minister of State) के घर पर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने नोटिस चस्पा कर दिया है. इसके साथ ही लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू (Ashish Mishra son of Ajay Mishra) को बयान दर्ज कराने के लिए क्राइम ब्रांच (Crime Branch, UP Police) ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे तलब किया है. Lakhimpur Kheri Violence: सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर हिंसा मामले की सुनवाई आज, योगी सरकार को दिए स्टेटस रिपोर्ट जमा करने के निर्देश

तिकुनिया में रविवार को उपद्रव तथा हिंसा के मामले में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गुरुवार दोपहर बाद हिरासत में लिया था. उन्हें खीरी पुलिस लाइन में बने अस्पताल में पूछताछ के लिए लाया गया. करीब तीन घंटे तक चली इस पूछताछ की कमान खुद रेंज की आइजी लक्ष्मी सिंह ने संभाली.

इससे पहले आईजी लक्ष्मी सिंह ने मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र मोनू को पर्यवेक्षण समिति के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने आशीष मिश्र मोनू की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी. इससे कयास लगाए जा रहे हैं की आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी.

नोटिस में मोनू को आदेशित किया गया है कि वह खीरी जिले की तिकुनिया कोतवाली में दर्ज हत्या समेत कई धाराओं के मुकदमे के आरोपित हैं और इस मामले में उनको पुलिस की अपराध शाखा में पेश होना है. उनको शुक्रवार सुबह दस बजे पुलिस लाइन स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में उनके पास मौजूद सभी साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है. आइजी रेंज ने कहा कि पुलिस की तकनीकी व विशेषज्ञों की टीम दो बार मौके का मुआयना कर चुकी है और सुबूत का परीक्षण कर रही है.

वहीं लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में योगी सरकार से पूछा है कि अब तक कितनी गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से लखीमपुर खीरी हिंसा के पूरे घटनाक्रम की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है.

गुरूवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से पूछा कि इस मामले में कुल कितने आरोपी हैं और उसने अब तक कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच कहां तक पहुंची है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए थे.

 

Share Now

Tags

Ajay Mishra Ashish Mishra Bhupesh Baghel BJP leader Ajay Mishra Chief Minister of Punjab Charanjit Singh Channi Chief Minister Yogi Adityanath CJI CM Yogi Congress congress worker LAKHIMPUR Lakhimpur Kheri Lakhimpur Kheri Violence Lakhimpur Violence Minister Narendra Modi Narendra Modi PM Modi Prime Minister Modi Priyanka Gandhi) Punjab Rahul Gandhi sitapur Sitapur Guest House Srinivas Biwi Supreme Court Union Minister of State for Home Ajay Mishra Uttar Pradesh Yogi Sarkar अजय मिश्र आशीष मिश्र उत्तर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर कौशल किशोर चरणजीत सिंह चन्नी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरेंद्र मोदी पंजाब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पीएम मोदी प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मोदी प्रियंका गांधी बीजेपी नेता अजय मिश्र बीजेपी नेता कौशल किशोर बीजेपी नेता वरुण गांधी बीजेपी सांसद वरुण गांधी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ योगी सरकार राहुल गांधी लखीमपुर लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी हिंसा लखीमपुर हिंसा वरुण गांधी श्रीनिवास बीवी सांसद वरुण गांधी सीएम योगी सीजेआई सीतापुर सीतापुर गेस्ट हाउस सुप्रीम कोर्ट

\