मुंबई: महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. अब फरवरी महीने की 8वीं किस्त का इंतजार हो रहा है, और हजारों महिलाएं यह जानना चाहती हैं कि यह राशि उनके खातों में कब आएगी. अब तक जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक कुल 10,500 रुपये की 7 किस्तें महिलाओं के खातों में जमा हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8वीं किस्त 15 फरवरी के बाद महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.
Mumbai Auto, Taxi Fare: मुंबईकर ध्यान दें, ऑटो और टैक्सी का सफर हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ा किराया.
फरवरी की 8वीं किस्त 15 फरवरी के बाद जारी होने की संभावना है. वहीं, अप्रैल 2025 से योजना की राशि बढ़कर 2100 रुपये होने की उम्मीद है. इस योजना से हजारों महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल रही है. महिलाएं अब बेसब्री से इस योजना की अगली किस्त और संभावित बढ़ोतरी का इंतजार कर रही हैं.
योजना की राशि बढ़ने की उम्मीद?
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान महायुति सरकार (BJP-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन) ने इस योजना की राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया था. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के बाद कहा कि इस योजना की राशि बढ़ाने पर निर्णय आगामी बजट सत्र में लिया जाएगा. यदि यह फैसला मंजूर होता है, तो अप्रैल 2025 से महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह मिल सकते हैं.
योजना बंद होने की खबरों पर सरकार की सफाई
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सरकार इस योजना को बंद कर सकती है. लेकिन राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस अफवाह को खारिज किया है. विभाग के सचिव अनूप कुमार यादव ने स्पष्ट किया कि, "लाडकी बहिन योजना जारी रहेगी, इसे बंद करने का कोई विचार नहीं है."













QuickLY