पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लाखों ने लिया 'ट्वीट मोर्चे' में भाग
देश भर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को शनिवार को ट्वीट कर ईंधन कीमतों में कमी लाने की मांग की.
मुंबई: देश भर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को शनिवार को ट्वीट कर ईंधन कीमतों में कमी लाने की मांग की. इस विशिष्ट 'ट्वीट मोर्चा' का आयोजन मुंबई कांग्रेस ने किया था. ऑनलाइन विरोध का आयोजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय निरूपम और लेखिका सुचेता दलाल ने किया, जिसमें जाने-माने मुंबईकर, सेलब्रिटीज और नागरिक समाज के सदस्य शामिल हुए.
निरूपम ने कहा, "इस विरोध का उद्देश्य केंद्र और राज्य की गैर-जिम्मेदार भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार पर जनता का दवाब बनाना है, ताकि वे हरकत में आएं और बढ़ती तेल कीमतों पर लगाम लगाएं."
उन्होंने कहा कि 'ट्वीट मोर्चा' से पहले पिछले हफ्ते कांग्रेस ने सड़कों पर कई विरोध प्रदर्शन आयोजित किए थे, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने से लोग और गुस्से में आ गए.
उन्होंने कहा, "मुंबई में ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं. इससे आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. भाजापा सरकार असंवेदनशीलता की नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जब उसने पेट्रोल के दाम एक पैसा घटाने का निर्णय लिया."