भोपाल, 7 मई: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर को वापस लाने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पनवेल से एक ट्रेन 1200 मजदूरों को लेकर भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पहुंची. इन मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद बसों से उनके गांवों को रवाना कर दिया गया.
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों के मजदूरों को लेकर पनवेल से लेकर गुरुवार की दोपहर को भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पहुंची. यहां से मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद उनके जिलों की ओर बस से रवाना किया गया.
आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराए गए ब्यौरे के अनुसार, इस ट्रेन से 25 जिलों के 1168 श्रमिक आए हैं, इसके अलावा 32 श्रमिक अन्य स्थानों के हैं. इन श्रमिकों को हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर भोजन आदि उपलब्ध कराया गया और कुल 44 बसों से उनके घरों को रवाना किया.
राज्य के मजदूरों को लेकर यह तीसरी ट्रेन भोपाल आई है. इससे पहले भोपाल के मिसरोद में नासिक से श्रमिकों को लेकर ट्रेन आई थीं. उसके बाद बुधवार की रात को भी एक ट्रेन तेलंगाना से हबीबगंज पहुंची थी.