लखनऊ:- उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari ) हत्याकांड मामले में गुजरात पुलिस ने अशफाक पठान (Ashfaq Hussain) और मोइनुद्दीन हुसैन (Moinuddin Pathan) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कार्रवाई के बाद कमलेश तिवारी की मां ने हत्या में शामिल आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है. कुसुम तिवारी (Kusum Tiwari) ने कहा कि, मैं उत्तर प्रदेश की सरकार के इस कर्रवाई से संतुष्ट हूं. अशफाक पठान और मोइनुद्दीन हुसैन इन दोनों आरोपीयों 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या कर दी थी. उसके बाद से फरार थे. आरोपियों को पकड़ने के उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की तस्वीर जारी की थी. इसके साथ ही इनके सिर पर ढाई-ढाई लाख का इनाम भी रखा था.
बता दें कि अशफाक पठान और मोइनुद्दीन हुसैन को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से पकड़ा गया. दोनों जैसे ही सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. उसी समय पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. गुजरात आतंक रोधी दस्ते (ATS) के पुलिस उपमहानिरीक्षक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि मंगलवार शाम गुजरात-राजस्थान सीमा पर शामलाजी के पास से उन्हें तब गिरफ्तार किया गया. दोनों को हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख तिवारी की हत्या की जांच कर रही उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले किया जाएगा.
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगा था समय
हत्या का आरोपी शेख अशफाक पठान ने रोहित सोलंकी बनकर अपनी फर्जी आईडी बनाई थी. फर्जी आईडी के माध्यम से उसने कमलेश तिवारी से संपर्क साधा था. रोहित सोलंकी बनकर अशफाक उनसे चैट करता था. इसी चैट के दौरान उसने कमलेश तिवारी से मिलने का वक्त मांगा था. बता दें कि असफाक इतना शातिर था कि आईडी बनाने से पहले उसने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया था.
गौरतलब हो कि साल 2015 में पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद बयान देने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और उन पर नेशनल सिक्युरिटी एक्ट (NSA) लगाया गया था. कमलेश तिवारी ने जनवरी 2017 में हिंदू समाज पार्टी का गठन किया था और उन्हें विवादास्पद टिप्पणियों के लिए जाना जाता था.