जम्मू-कश्मीर: इंडियन आर्मी-आतंकियों के बीच कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकी छिपे हैं इलाके में
सेना (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार तडके से जारी है. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सेना को पहले जानकारी मिली की कुछ आतंकी इस इलाके में छिपे हैं जिसके बाद उन्होंने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी फिर सेना ने भी उनपर पलटवार कर हमला कर दिया.

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक हंदवाड़ा में दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं. वहीं सुरक्षा कारणों से इस इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बता दें कि घाटी ने सेना ऑपरेशन चला रखा है और पिछले कुछ महीनों पर नजर डालें तो सेना कई आतंकियों को मार गिराया है.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने घुसपैठ कर रहे 5 आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर के सोपोर में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा(एलईटी) के एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया था. आतंकवादी सोपोर क्षेत्र में बारामूला-हंदवारा मार्ग पर नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया था. आतंकवादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें उसे नगरपालिका व पंचायत चुनावों में भाग नहीं लेने को लेकर उत्तर कश्मीर के लोगों को धमकाते हुए देखा जा सकता है.