Kumbh Mela 2021: कोरोना के चलते इस बार सिर्फ 30 दिनों का होगा कुंभ मेला, पढ़ें पूरा कार्यक्रम
कोरोना महामारी ने हर सेक्टर को नुकसान पहुंचाया है. खासकर आर्थिक मोर्चे पर लोगों को घाटा उठाना पड़ा है. इसी बीच कुंभ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि इस साल हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है. लेकिन कोविड-19 के चलते इस वर्ष कुंभ की अवधि को घटाया गया है. कुंभ का आगाज इस साल 1 अप्रैल से होकर 30 को खत्म हो जायेगा.
नई दिल्ली, 18 फरवरी 2021. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) ने हर सेक्टर को नुकसान पहुंचाया है. खासकर आर्थिक मोर्चे पर लोगों को घाटा उठाना पड़ा है. इसी बीच कुंभ (Kumbh Mela 2021) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि इस साल हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है. लेकिन कोविड-19 के चलते इस वर्ष कुंभ की अवधि को घटाया गया है. कुंभ का आगाज इस साल 1 अप्रैल से होकर 30 को खत्म हो जायेगा.
बता दें कि हरिद्वार कुंभ की शुरुआत इस साल अप्रैल महीने की पहली तारीख को होगी और समापन 30 को होगा. पहले इसकी शुरुआत 27 फरवरी को होनी थी और समापन 27 अप्रैल को. यानि पूरा कार्यक्रम दो महीने का था. लेकिन कोरोना के करण इसे घटाकर एक महीने का किया गया है. कोविड-19 के कारण केंद्र और राज्य सरकार ने जरूरी दिशानिर्देश भी दिए हुए हैं. यह भी पढ़ें-कुंभ मेला: माघ मेला में पहली बार शिविर लगाएगा किन्नर अखाड़ा, सेक्टर 5 में शिविर की दी गई अनुमति
ANI का ट्वीट-
वहीं कुंभ मेले का कार्यक्रम छोटा करने के साथ ही शाही स्नान में भी कमी की गई है. पहले कुंभ मेले के दरम्यान चार शाही स्नान होते थे उसे इस बार कम करके तीन किया गया है. हरिद्वार कुंभ मेला 2021 के दौरान तीन शाही स्नान होंगें. जिसमें पहला 12 अप्रैल, दूसरा 14 अप्रैल और तीसरा 27 अप्रैल के दिन रखा गया है.