Kulbhushan Jadhav ICJ verdict Live Streaming: यहां देखें मामले की लाइव सुनवाई
कुलभूषण जाधव (Photo Credit-File/ANI)

Kulbhushan Jadhav ICJ verdict Live Streaming: अंतरराष्ट्रीय अदालत भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) से जुड़े मामले में अपना फैसला आज सुनाएगी.  49 वर्षीय जाधव को पाकिस्तान (Pakistan) की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी, जिसका भारत (India) ने जमकर विरोध किया था.  इस मामले में कोर्ट के प्रेसिडेंट जज अब्दुलकवी अहमद यूसुफ बुधवार को दोपहर 3 बजे (भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे ) नीदरलैंड के द हेग में पीस पैलेस में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान फैसले को पढ़ेंगे.

बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) की एक सैन्य अदालत ने ‘‘जबरन अपराध कबूल करने’’ के आधार पर उसे मौत की सजा सुनाई थी जिसे भारत (India) ने चुनौती दी. इस मामले की सुनवाई 16 जजों की बेंच कर रही है, जिसकी अगुवाई ICJ के प्रमुख जज अब्दुलकवी अहमद युसूफ कर रहे हैं.16 जजों की टीम में एक जज भारतीय भी हैं. जस्टिस दलवीर भंडारी इस टीम में शामिल इकलौते भारतीय (Indian) हैं. वह 2012 से अंतरराष्ट्रीय अदालत (ICJ) के जज हैं. वहीं पाकिस्तान (PAK) की तरफ से तस्सदुक हुसैन जिलानी इस टीम के हिस्सा हैं. यहां क्लिक देखें मामले की लाइव सुनवाई-

ऐसा माना जा रहा है कि कोर्ट कुछ ऐसा फैसला भी सुना सकता है जिससे भारत के रुख को मजबूती मिलेगी. भारत को उम्मीद है कि जाधव (Kulbhushan Jadhav) को काउंसलर एक्सेस नहीं देने के पाकिस्तान के फैसले पर इंटरनैशल कोर्ट उसे वियना संधि के उल्लंघन का दोषी मानेगा. यह भी पढ़े-कुलभूषण जाधव की रिहाई पर इंटरनेशनल कोर्ट में फैसला आज, पाकिस्तान ने लगाया है जासूसी का आरोप

पुरे मामले में पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैजल ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ने आईसीजे (ICJ) के समक्ष मुकदमा पूरी तरह से लड़ा.

गौरतलब है कि 21 फरवरी को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की दलीलें सुनने के बाद आईसीजे (ICJ) के जज युसुफ की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय पीठ ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था. इस मामले की कार्यवाही पूरी होने में दो साल और दो महीने लग गए हैं.