अलविदा सुषमा स्वराज: निधन से 1 घंटे पहले पूर्व विदेश मंत्री ने की थी हरीश साल्वे से बात, कहा था- कल आकर अपनी फीस ले जाइए
वकील हरीश साल्वे, व सुषमा स्वराज (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं हैं. मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. वे पिछले कुछ साल से बीमार चल रही थी. वह अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके एक-एक काम की तारीफ हो रही है. सुषमा स्वराज के निधन से एक घंटे पहले की बात है. उन्होंने भारत के प्रसिद्ध वकील और अंतर्राष्ट्रीय अदालत में भारत का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) को बुधवार की शाम को फीस के बतौर बाकी एक रुपया लेकर जाने को कहा था.

खबरों के अनुसार कुलभूषण जाधव मामले में केस लड़ने वाले वकील हरीश साल्वे ने बताया कि मंगलवार की शाम निधन से एक घंटे पहले सुषमा से उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने फोन पर अपने भाऊक अंदाज में कहा कि फीस के तौर पर बकाया वह अपना एक रूपया लेने के लिए उनसे बुधवार शाम को मिले. जो उन्होंने सुषमा जी से कहा कि इस केस को लेकर वह अपना अनमोल फीस जरूर लेंगे. यह भी पढ़े: सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी नेताओं की भीड़, दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था. तब से वह पाकिस्तान की जेल में हैं और तब से ही पाकिस्तान भारतीय अधिकारियों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दे रहा था. इसके बाद पाकिस्तान की कोर्ट ने जाधव को मौत की सजा सुनाया. जिसके बाद भारत सरकार ने इस मामले को आईसीजे में उठाया और आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव की फांसी की सजा पर रोक बरकरार रखने और उन्हें राजनयिक पहुंच देने का निर्देश दिया.