Krishna Janmashtami 2020: दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में इन्वीटेशन से होगी एंट्री, ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के भक्त बन सकेंगे कृष्ण जन्मोत्सव का हिस्सा

दिल्ली इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान भक्त इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. ऐसे में इस्कॉन मंदिर की ओर से वर्चुअल उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के भक्त इस जश्न का हिस्सा बनेंगे.

दिल्ली का इस्कॉन मंदिर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2020) की धूम है. जन्माष्टमी 2 दिन यानी मंगलवार और बुधवार को मनाई जाएगी. इसके मद्देनजर कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो चुकी है. कोरोना काल में पाबंदियों का असर जन्माष्टमी पर भी नजर आ रहा है. इस बार लोग अपने घरों में ही कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे हैं. कोरोना संक्रमण के लिहाज से इस वर्ष मंदिरों में बड़े आयोजन नहीं हों रहे हैं. कई बड़े मंदिर इस दौरान ऑनलाइन प्रसारण भी करने वाले हैं. दिल्ली के इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple Delhi) बुधवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. यहां कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां की गई हैं.

दिल्ली इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान भक्त इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. ऐसे में इस्कॉन मंदिर की ओर से वर्चुअल उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के भक्त इस जश्न का हिस्सा बनेंगे. श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लिए मंदिर को सुंदर फूलों, एलइडी लाइटों व अन्य सजावटी सामग्री से सजाया गया है. यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2020: कृष्ण जन्माष्टमी पर भुवनेश्वर के इस्कॉन मदिर के बाहर भक्तों ने जलाए दीप, कोविड-19 की वजह से प्रवेश पर है प्रतिबंध. 

मंदिर के उपाध्यक्ष व्रजेंद्र नंदन दास ने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग कर दी गई है. सेनेटाइजेशन की भी पूरी व्यवस्था की गई है. सभी के लिए मास्क अनिवार्य है. बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया है."

दर्शन ऑनलाइन उपलब्ध होंगे 

व्रजेंद्र नंदन दास ने कहा "जिन लोगों को हमने निमंत्रण भेजा है केवल वही आ पाएंगे. व्रजेंद्र नंदन ने बताया, सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए निजी सुरक्षा गार्डों को कहा गया है. हम पैकेट में प्रसाद देंगे. इस वर्ष COVID के कारण हमारी सजावट प्रभावित हुई है. दर्शन ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने घरों पर जश्न मनाएं.

नोएडा के इस्कॉन में भक्तो की नो एंट्री 

वहीं नोएडा के इस्कॉन मंदिर में इस साल जन्माष्टमी में मदिर परिसर केअंदर भक्तों को अनुमति नहीं दी गई है. मंदिर के अधिकारी, ब्रजन रंजन दास ने कहा, COVID-19 के मद्देनजर भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर आरती को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा."

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\