Coronavirus Update: भारत में कोरोना से राहत, दूसरे दिन भी रही आठ लाख से कम इलाज करा रहे मरीजों की संख्या
भारत में कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या रविवार को लगातार दूसरे दिन आठ लाख से कम रही. यह संख्या देश में कुल मामलों का 10.45 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
भारत में कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या रविवार को लगातार दूसरे दिन आठ लाख से कम रही. यह संख्या देश में कुल मामलों का 10.45 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार फिलहाल देश में कोविड-19 के 7,83,311 मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 65,97,209 है, जो इलाज करा रहे रोगियों की संख्या से 58,13,898 अधिक है.
मंत्रालय ने कहा कि देश में संक्रमण से उबरने की दर 88.03 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, झारखंड, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और चंडीगढ़ समेत लगभग 22 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में 20 हजार से भी कम कोविड-19 रोगियों का इलाज चल रहा है. मंत्रालय ने कहा कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा में कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 20 हजार से 50 हजार के बीच है. वहीं तीन राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रोगियों की संख्या 50 हजार से अधिक है.
मंत्रालय ने बताया, ‘‘ देश में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज कोविड-19 से उबर रहे हैं, जिसके चलते इलाज करा रहे मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है.’’ स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कुल 72,614 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान 61,871 लोग संक्रमित पाए गए हैं. यह भी पढ़े: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले, कुल संख्या 13,348 हुयी
मंत्रालय ने बताया कि स्वस्थ हुए नए लोगों में से 79 फीसदी महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक करीब 14,000 लोग संक्रमण से उबरे हैं. मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा संक्रमण के 61,871 नए मामलों में से 79 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण के 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा केरल से नौ हजार से अधिक मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि एक दिन में 1,033 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से करीब 86 प्रतिशत लोगों की मौत महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश और केरल में हुई है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 463 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में हुई कुल मौतों का 44 प्रतिशत से अधिक है. यह भी पढ़े: Coronavirus Update in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 65 लाख के पार पहुंचे
मंत्रालय के रविवार सुबह जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 61,871 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 74,94,551 हो गई है जबकि संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 65,97,209 हो गई है. देश में संक्रमण से उबरने की दर 88.03 प्रतिशत है. इसके अलावा एक दिन में 1,033 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,14,031 हो गई है. दुनियाभर के कोरोना वायरस से संबंधित आंकड़े प्रकाशित करने वाली वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' के अनुसार भारत कोविड-19 के इलाजरत रोगियों की संख्या और कुल संक्रमितों मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)