श्रीलंका में कोविड -19 के मामले 30,000 के पार
श्रीलंका (Sri Lanka) में गुरुवार को बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 700 से ज्यादा नए मामले सामने आए, जिससे यहां कोरोना के कुल आंकड़े बढ़कर 30,000 से ज्यादा हो गए.
कोलंबो, 11 दिसंबर : श्रीलंका (Sri Lanka) में गुरुवार को बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 700 से ज्यादा नए मामले सामने आए, जिससे यहां कोरोना के कुल आंकड़े बढ़कर 30,000 से ज्यादा हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ (Agency Xinhua) की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि कुल 30,072 मामलों में से 21,800 रिकवर हो गए हैं और अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 8,128 हो गई है. महामारी से मरने वालों की संख्या फिलहाल 144 है.
यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | श्रीलंका: कोविड-19 से मरने वाले मुस्लिमों के शवों के अंतिम संस्कार को लेकर दायर याचिका खारिज
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कोलंबो के बाहरी इलाके में संक्रमण की वजह से यह आंकड़ा हाल के सप्ताहों में 25,000 को पार कर गया था. वायरस (Virus) के आगे प्रसार को रोकने के लिए राजधानी के कुछ हिस्सों को अलग-थलग कर दिया गया है.
महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक लगभग 955,000 परीक्षण किए गए हैं.