कोल्लम: ऑनलाइन क्लास के दौरान Porn वीडियो शेयर करने के आरोप में स्कूल टीचर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

ऑनलाइन क्लास के दौरान पोर्न वीडियो शेयर करने के आरोप में एक 45 वर्षीय स्कूल टीचर (School Teacher) को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, कोल्लम के मारुथमोनपल्ली इलाके (Kollam's Maruthamonpally Area) में राज्य पुलिस ने मंगलवार को एक ऑनलाइन क्लास (Online Class) के दौरान कथित तौर पर पोर्न वीडियो (Porn Video) शेयर करने के आरोप में टीचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी टीचर की पहचान मनोज के मैथ्यू (Manoj K Mathew) के तौर पर हुई है, जिसके खिलाफ स्कूल प्राधिकरण (School Authority) से शिकायत दर्ज की गई थी.

मातृभूमि (Mathrubhoomi) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मंगलवार की है, जब मैथ्यू मारुथमोनपल्ली (Maruthamonpally) के वेलिनल्लोर ईईटीयूपी स्कूल (Velinallor EETUP school) में 5वीं कक्षा की ऑनलाइन मलयालम क्लास ले रहा था और कथित तौर पर एक अश्लील वीडियो शेयर किया था. इसके बाद छात्रों के माता-पिता ने स्कूल के प्रधानाध्यापक (Headmistress) को इसकी सूचना दी. अभिभावको की शिकायत के बाद प्रधानाध्यापक ने टीचर से स्पष्टीकरण मांगा.

मलयाली दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार, मैथ्यू ने दावा किया है कि वीडियो उसके फोन से शेयर किया गया था, लेकिन उसके दोस्त ने गलती से वीडियो को ग्रूप में भेज दिया. अपने स्पष्टीकरण में मैथ्यू ने माफी भी मांगी है. हालांकि इस घटना के सुर्खियों में आने के बाद स्कूल प्राधिकरण ने शिक्षकों की एक बैठक बुलाई और वेलियम एईओ व स्कूल प्रबंधक ने एक रिपोर्ट दर्ज की. इसके बाद पोयप्पल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. यह भी पढ़ें: देसी जुगाड़! कोरोना संकट के बीच बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए टीचर ने निकाला नायाब तरीका, देखें वायरल वीडियो

गौरतलब है कि इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी कि मलप्पुरम के वालनचेरी की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल, ऑनलाइन क्लास में भाग लेने पर असफल होने के बाद छात्रा ने यह कदम उठाया था. बताया जाता है कि छात्रा एक गरीब परिवार से थी. उसके घर में टीवी नहीं चल रहा है था और उनके घर का एकमात्र मोबाइल भी चार्ज नहीं था, जिससे वो काफी दुखी थी.