कोलकता: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाये जाने के बाद देश के सभी हिस्सों में सरकार की तरफ से राशन बांटें जा रहे हैं. ऐसे ही कुछ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लोगों को राशन बांटा जा रहा था. लेकिन लेफ्ट फ्रंट के चेयरमैन विमान बोस और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वे सही तरफ से लोगों को राशन नहीं दे रहे हैं. ऐसे में वे जहां पर राशन बांटा जा रहा था. वे ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से किए गए ट्वीट में आप देख सकते हैं कि यहां पर लेफ्ट फ्रंट के चेयरमैन विमान बोस (Left Front Chairperson Biman Bose) और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं राशन में गड़बड़ी करने के आरोप में मोर्चा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के चलते पश्चिम बंगाल में 10 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, सीएम ममता बनर्जी ने की घोषणा
देखें वीडियो:
#WATCH West Bengal: Police detained Left Front Chairperson Biman Bose and other party workers today in Kolkata who were protesting alleging improper distribution of ration and low percentage of #COVID19 testing in the state pic.twitter.com/4fF5UpaISq
— ANI (@ANI) April 18, 2020
बता दें कि दूसरे राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल भी इस महामारी की चपेट में हैं. इस राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 178 लोग संक्रमित है. वहीं 7 लोग ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिली हैं. इस बीमारी से राज्य में अब तक 7 लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी हैं.