पश्चिम बंगाल: कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में लगी बड़ी आग

मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. फिलहाल पार्क स्ट्रीट पर यातायात को बंद कर दिया गया है. मुलिक बाजार से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है.

Photo: ANI

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार सुबह भीषण आग लगी. ख़बरों के अनुसार आग शहर के पार्क स्ट्रीट के एक बहुमंजिला इमारत में लगी. आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की दर्जन भर गाड़ियां पहुंची हैं. ख़बरों के अनुसार दूर से ही आग की लपटें दिखाई डे रही हैं. बताया जा रहा है कि पार्क स्ट्रीट के एपीजे हाउस के एक ऑफिस के सर्वर रूम में ये आग लगी है.

वहीं, मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं. फिलहाल पार्क स्ट्रीट पर यातायात को बंद कर दिया गया है. मुलिक बाजार से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है.

बता दें कि पूरे इलाके में धुआं भर गया है. अब तक आग लगने के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली हैं. पुलिस और दमकल के अधिकारी राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं.

Share Now

\