पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक शख्स के खिलाफ मैरिटल रेप का केस दर्ज किया गया है. इस शख्स पर उसकी पत्नी ने जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. वहीं, महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप भी लगाया है. महिला ने कहा कि प्रेग्नंत होने के बावजूद उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया जाता था. महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.
वैसे, जानकारों की माने तो यह संभवता मैरिटल रेप का पहला मामला होगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. बता दें कि किसी की मर्जी के खिलाफ जबरन सेक्स करना अपराध है.
यह भी पढ़े: पति को थी गंदी फिल्में देखने की लत, पत्नी पर हुआ शक
वहीं, मंगलवार को गोवा में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार के सिलसिले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मरगांव पुलिस इंस्पेक्टर कपिल नायक ने मंगलवार को बताया कि गोवा का रहने वाला आरोपी विदेश में काम करता है. अक्टूबर में अपराध करने के तुरंत बाद वह भारत से चला गया.