Kolkata: पीछा करने और महिला के साथ ऑटोरिक्शा में छेड़छाड़ के आरोप में शख्स गिरफ्तार, मास्क न पहनने पर भी लगी कड़ी फटकार
कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को एक 35 वर्षीय महिला का हफ्तों तक पीछा करने और ऑटोरिक्शा में उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शख्स की पहचान पिंटू प्रमाणिक के तौर पर हुई है. महिला का पीछा करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे मास्क न पहनने के लिए भी फटकार लगाई है
कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने मंगलवार को एक 35 वर्षीय महिला का हफ्तों तक पीछा करने और ऑटोरिक्शा में उसके साथ छेड़छाड़ (Molestation in Autorickshaw) करने के आरोप में एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शख्स की पहचान पिंटू प्रमाणिक (Pintu Pramanik) के तौर पर हुई है. महिला का पीछा करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे मास्क न पहनने के लिए भी फटकार लगाई है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिक हवलदार कौशिक चक्रवर्ती (Kaushik Chakraborty) और जोरबागन ट्रैफिक गार्ड (Jorabagan Traffic Guard) के एक अधिकारी ने पिंटू प्रमाणिक को पकड़ने में पुलिस की मदद की.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रमाणिक महिला का पीछा कर रहा था, जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मास्क न पहनने के लिए भी जमकर फटकार लगाई है. बताया जा रहा है कि कुछ हफ्ते पहले आरोपी ने श्यामपुकुर इलाके में महिला का पीछा किया था. हालांकि महिला ने तब शिकायत नहीं की थी, लेकिन मंगलवार को जब महिला अपने घर से बाहर निकली तो प्रमाणिक ने उसका फिर से पीछा करना शुरू कर दिया. उसने कथित तौर पर भद्दी टिप्पणियां कीं और महिला को अश्लील इशारे किए. यह भी पढ़ें: Child Porn: मदुरई में बच्चों के अश्लील वीडियो ऑनलाइन शेयर करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
गिरीश पार्क चौराहे पर महिला एक ऑटोरिश्का में सवार हुई और प्रमाणिक भी उसी रिक्शा में बैठ गया फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. संयुक्त सीपी (अपराध) मुरलीधर शर्मा के हवाले से कहा गया कि जब शिकायतकर्ता गिरीश पार्क क्रॉसिंग पर एक ऑटो रिक्शा में सवार हुआ तो पिंटू भी जबरदस्ती उसकी गोद में बैठ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ट्रैफिक हवलदार कौशिक चक्रवर्ती से मदद की गुहार लगाई, जो गिरीश पार्क क्रॉसिंग पर तैनात थे. चक्रवर्ती ने कहा कि रात करीब 12.30 बजे महिला मदद के लिए मेरे पास पहुंची और वह काफी परेशान लग रही थी. बोलने के बजाय पीड़ित महिला ने युवक पर उंगली उठाई और मैंने आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया, जिसके बाद प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया गया.