Kolkata Doctor Rape Murder: हमें पैसे की पेशकश की गई, ममता बनर्जी विरोध को दबाने की कोशिश कर रही हैं; पीड़िता की मां का आरोप
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले महीने बलात्कार और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर की मां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं और उन्हें मुआवजे की पेशकश की गई थी.
कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले महीने बलात्कार और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर की मां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं और उन्हें मुआवजे की पेशकश की गई थी. यह बयान ममता बनर्जी के उस दावे के बाद आया, जिसमें उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि कोलकाता पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता को रिश्वत देने की कोशिश नहीं की. उन्होंने इस मामले में लगाए गए आरोपों को 'दुष्प्रचार' करार दिया.
पीड़िता की मां ने कहा, "मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं. उन्होंने कहा था कि आपको मुआवजा मिलेगा और आप अपनी बेटी की याद में कुछ बना सकते हैं. मैंने उनसे कहा था कि जब मेरी बेटी को न्याय मिलेगा, तब मैं आपके कार्यालय आकर मुआवजा लूंगी."
इसके साथ ही पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ हो रहे विरोध को दबाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री हमारे आंदोलन का गला घोंटने की कोशिश कर रही हैं, जैसे मेरी बेटी का गला घोंटा गया था. जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, हम सड़कों पर बने रहेंगे."
दुर्गा पूजा के जश्न पर ममता की अपील को बताया 'अमानवीय'
ममता बनर्जी द्वारा लोगों से दुर्गा पूजा की तैयारियों में वापस लौटने की अपील पर भी पीड़िता की मां ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे 'अमानवीय' करार देते हुए कहा, "मैं एक बेटी की मां हूं, मैंने अपना बच्चा खो दिया है. मेरे लिए यह अपील अमानवीय है. मेरी बेटी भी घर पर दुर्गा पूजा करती थी, लेकिन अब अंधकार ने हमारे जीवन को घेर लिया है. मैं कैसे लोगों से कहूं कि इस समय त्योहार मनाएं?" पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री से सवाल किया, "अगर उनके परिवार में ऐसा हुआ होता, तो क्या वे भी यही कहतीं?"
बता दें कि ममता बनर्जी ने अपने बयान में यह भी कहा था कि "अगर लोग हर रात सड़कों पर रहेंगे, तो बुजुर्गों को शोर-शराबे से नींद में खलल होती है. हम राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. एक महीना बीत चुका है. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप वापस त्योहारों में लौटें और सीबीआई से इस मामले की जांच जल्द पूरी करने की मांग करें."
पीड़िता की मां ने स्पष्ट किया कि उनकी बेटी के लिए न्याय की मांग जारी रहेगी और वे तब तक विरोध करते रहेंगे, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता. इसके पहले, पीड़िता के पिता और चाची ने आरोप लगाया था कि कोलकाता पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की और उन्हें चुप रहने के लिए पैसे की पेशकश की.