कोलकाता, 9 मार्च : कोलकाता में रेलवे के ऑफिस में लगी आग के मामले में मंगलवार को मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इस दुर्घटना में रेलवे के 3 अधिकारियों और 1 आरपीएफ कर्मचारी की मौत हो गई है. रेल मंत्रालय के प्रवक्ता डी.जे.नारायण ने कहा है, "आग की घटना की जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम बनाई गई है. इसका नेतृत्व प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी जयदीप गुप्ता करेंगे। टीम को 3 हफ्ते के अंदर जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है."
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में मतदान होना है. वहीं 2 मई को मतगणना होनी है. यह भी पढ़े: ठाणे में एक आवासीय इमारत में लगी आग, बिजली के 32 मीटर जलकर खाक
कोलकाता में यह दुर्घटना सोमवार की शाम 6 बजे हुई, जब स्ट्रैंड रोड इलाके में एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई और इसमें कम से कम नौ लोग मारे गए. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे के अन्य कर्मचारी और फायर ब्रिगेड तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद देर रात 11 बजे आग पर काबू पाया जा सका.
बचाव अभियान के दौरान रेलवे के एक कर्मचारी उत्पल आचार्य को चोटें आईं हैं. उन्हें सियालदह के बी.आर.सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ईस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता कमल देव ने कहा, "दुर्भाग्य से रेलवे ने इस हादसे में एक अधिकारी और एक कर्मचारी को खो दिया है. पार्थ सारथी मंडल, उप मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक थे, वहीं एस. साहनी आरपीएफ के कॉन्स्टेबल थे."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी देर रात घटनास्थल पर पहुंची थीं. पूर्वी रेलवे ने रेलवे अधिकारियों और राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की मृत्यु पर शोक जताया है.
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे कर्मियों की मौत पर शोक जताते हुए कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, "मैं रेलवे के तीनों बहादुर कर्मचारियों -आरपीएफ कांस्टेबल संजय साहनी, उप मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक पार्थ सारथी मंडल और वरिष्ठ तकनीशियन सुदीप दास को सलाम करता हूं. 5 दमकलकर्मियोंऔर एक एएसआई को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने कोलकाता में पूर्वी रेलवे स्ट्रैंड रोड कार्यालय में आग पर काबू पाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. उनकी वीरता और नि:स्वार्थता ने साथी नागरिकों के लिए एक बेमिसाल उदाहरण पेश किया है. इन सभी बहादुर लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति"
एक अन्य ट्वीट में गोयल ने कहा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के दौरान रेलवे ने राज्य सरकार को हर संभव सहायता दी. आग के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है."
मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मरने वालों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के लिए मंजूरी दे दी है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे."